क्रिस वोक्स को इंग्लैंड की बैटिंग की होने लगी चिंता, जडेजा की तरफ किया इशारा, ऑलराउंडर बोला- मैं वहां वैसे भी गेंद नहीं डालूंगा

क्रिस वोक्स ने जडेजा से कहा कि आपके जूते पिच पर पैच बना रहे हैं. इसपर जडेजा ने कहा कि आप चिंता न करें मैं यहां गेंदबाजी नहीं करूंगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रवींद्र जडेजा से बात करते क्रिस वोक्स

Story Highlights:

क्रिस वोक्स और रवींद्र जडेजा के बीच पिच को लेकर बातचीत हुई

जडेजा ने इस दौरान वोक्स के मजे लिए

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड के पेसर क्रिस वोक्स के बीच की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों ही खिलाड़ियों को पिच को लेकर बातचीत करते देखा गया. दरअसल रवींद्र जडेजा के जूतों से पिच खराब हो रही थी. ऐसे में वोक्स उन्हें ये दिखा रहे थे कि, देखो तुमने पिच पर कितना बड़ा रफ पैच बना दिया. इंग्लैंड के पेसर्स को पिच से कोई मदद नहीं मिल पा रही थी. 

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में कर दिया धमाका, दोहरा शतक ठोक अंग्रेजों की तोड़ी कमर, गावस्कर- द्रविड़ की बराबरी

हालांकि रवींद्र जडेजा 89 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं शुभमन गिल अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं. गिल 200 रन ठोक चुके हैं और तिहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. गिल और जडेजा के बीच 203 रन की साझेदारी हुई जिसे अंत में जोश टंग ने तोड़ा. वोक्स यहां पिच को लेकर काफी चिंतित थे क्योंकि बाद में इंग्लैंड की टीम को भी बैटिंग करनी है. 

जडेजा से क्या बोले वोक्स?

जडेजा ने पिच की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, मैं यहां से आ रहा हूं. इसपर वोक्स कहते हैं कि, देखो तुमने पिच की क्या हालत कर दी है. इसके बाद जडेजा ने कहा कि, मैं वहां वैसे भी गेंद नहीं फेंकूंगा, मैं ऐसा क्यों करूंगा. मेरा पूरा फोकस बैटिंग पर है.

बता दें कि इसी दौरान कमेंट्री कर रहे वरुण एरोन ने कहा कि, फालतू का ऐसा माइंडसेट चल रहा है इंग्लैंड का. जडेजा ने इस तरह के काफी माइंडगेम्स खेले हैं. बता दें कि पिच से टीम को कई मदद नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने गिल के खिलाफ शॉर्ट गेंद की प्लानिंग की. लेकिन ये भी काम नहीं आया. 

जडेजा का दोहरा शतक

शुभमन गिल ने दूसरे दिन एजबेस्टन के मैदान पर दोहरा शतक ठोक दिया है. गिल के टेस्ट करियर का ये पहला दोहरा शतक है. इस दोहरे शतक के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. इंग्लैंड में अब तक सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाजों ने ही दोहरा शतक ठोका है. इसमें सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ का नाम है. लेकिन अब गिल ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बैटर बन गए हैं. शुभमन गिल ने दूसरे दिन की शुरुआत तब की जब वो 114 रन बनाकर खेल रहे थे. ऐसे में पहले उन्होंने 150 रन पूरे किए और इसके बाद 200 रन ठोके. गिल ने छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 203 रन की साझेदारी की. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share