भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में धमाका कर दिया है. शुभमन गिल ने दूसरे दिन एजबेस्टन के मैदान पर दोहरा शतक ठोक दिया है. गिल के टेस्ट करियर का ये पहला दोहरा शतक है. इस दोहरे शतक के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. इंग्लैंड में अब तक सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाजों ने ही दोहरा शतक ठोका है. इसमें सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ का नाम है. लेकिन अब गिल ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बैटर बन गए हैं. शुभमन गिल ने दूसरे दिन की शुरुआत तब की जब वो 114 रन बनाकर खेल रहे थे. ऐसे में पहले उन्होंने 150 रन पूरे किए और इसके बाद 200 रन ठोके. गिल ने छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 203 रन की साझेदारी की.
गिल ने पहले दिन की मेहनत के बाद, दूसरे दिन भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी. पहले दिन भारत का स्कोर 211/5 था, तब गिल और जडेजा ने 99 रनों की नाबाद साझेदारी की. दूसरे दिन सुबह इस साझेदारी ने और जोर पकड़ा. दोनों ने भारत को 400 रनों के पार पहुंचाया. जडेजा 89 रन बनाकर जोश टंग की छोटी गेंद पर आउट हो गए.
जडेजा के लंच से ठीक पहले आउट होने के बाद, वाशिंगटन सुंदर ने गिल के साथ बल्लेबाजी शुरू की. दोनों ने मिलकर भारत को 470 रनों के पार पहुंचाया और 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की, वो भी ऐसी पिच पर जहां रन बनाना आसान रहा.
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट शतक बनाए हैं. कुल मिलाकर, गिल ने टेस्ट में 2,240 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिनका औसत 38 से अधिक है. उनके 900 से ज्यादा रन विदेशी मैदानों पर बने हैं. उन्होंने विदेश में 3 शतक और 2 अर्धशतक बनाए हैं. यह उनका SENA देशों में दूसरा शतक है.
इंग्लैंड की धरती पर खेले गए टेस्ट मैचों में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सर्वोच्च स्कोर
सुनील गावस्कर – द ओवल में 221 (1979)
राहुल द्रविड़ – द ओवल में 217 (2002)
शुभमन गिल – बर्मिंघम में 200* (2015)
सचिन तेंदुलकर – लीड्स में 193 (2002)
रवि शास्त्री – द ओवल में 187 (1990)
भारत के लिए टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी कप्तान
23 साल 39 दिन – एमएके पटौदी बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 1964
25 साल 298 दिन – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
26 साल 189 दिन – सचिन तेंदुलकर बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 1999
27 साल 260 दिन – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016