IND vs ENG: क्रिस वॉक्स को लेकर जो रूट ने टीम इंडिया को डराने वाली अपडेट, बोले- यह ऐसी सीरीज है जिसमें...

क्रिस वॉक्स को ओवल टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी और उनका बायां कंधा डिसलोकेट हो गया था. इसके बाद वह न तो बॉलिंग कर पाए और न ही पहली पारी में बैटिंग को आ सके.

Profile

SportsTak

अपडेट:

England's Chris Woakes heads off with an injury

ओवल टेस्ट में कंधा चोटिल करने के बाद क्रिस वोक्स

Story Highlights:

ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए चार विकेट चाहिए तो इंग्लैंड को 35 रन.

ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में पैर में फ्रेक्चर के साथ बैटिंग को आए थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन तक पहुंच गया. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के पास जीत का मौका है. भारत को जीत के लिए चार विकेट की दरकार है तो इंग्लैंड को 35 रन चाहिए. ऐसे में इंग्लिश टीम के खिलाड़ी क्रिस वॉक्स की भूमिका अहम हो गई है. उन्हें इस टेस्ट के पहले दिन के खेल में चोट लगी थी और इसके बाद वह न तो बॉलिंग कर पाए न ही इंग्लैंड की पहली पारी में बैटिंग को आ पाए. लेकिन जो रूट का कहना है कि पांचवें दिन जरूरत पड़ी तो वॉक्स बैटिंग को आएंगे. इसका मतलब होगा कि भारत को चार विकेट निकालने पड़ सकते हैं. पहली पारी में उसने नौ ही विकेट लिए थे और वॉक्स के नहीं आने से ऐसा हुआ था.

जो रूट ने 39वां टेस्ट शतक ठोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ 13वीं बार उड़ाया सैकड़ा, सचिन तेंदुलकर के विश्व कीर्तिमान से घटाई दूरी

टीम इंडिया ने मेजबान के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में चौथे दिन के खेल में इंग्लिश टीम ने हैरी ब्रूक और जो रूट के शतकों के दम पर जीत के दरवाजे पर कदम रख दिया. लेकिन भारत ने तीन विकेट लेकर खुद को मुकाबले मे जिंदा रखा. अब पांचवें दिन मैच का नतीजा निकलेगा. रूट ने चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आपने उन्हें टेस्ट जर्सी में देखा है. वह हम सबकी तरह ही इस टेस्ट में शामिल है. यह ऐसी सीरीज है जिसमें शरीर दांव पर लगे हुए हैं. उसने दिन मे कुछ थ्रो डाउन खेले थे.

रूट ने आगे कहा,

उम्मीद है कि उसे बल्लेबाजी को आने की जरूरत न पड़े लेकिन जरूरत होने पर वह तैयार है. जो कुछ उसके साथ हुआ उससे वह काफी दर्द में है. जैसा कि हमने बाकियों को भी इस सीरीज में देखा है- एक बंदा टूटे पैर के साथ आया, खिलाड़ी हर तरह के वार झेल रहे हैं. यह उसके (वॉक्स) के लिए काफी महत्व रखता है. इससे पता चलता है कि उसका कैसा कैरेक्टर है और वह किस तरह का शख्स है. वह इंग्लैंड के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार है. उम्मीद है कि उसे ऐसा न करना पड़े. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो वह हमें पार ले जाने में मदद करेगा और एक अद्भुत सीरीज जिताएगा.

भारत और इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत पैर में फ्रेक्चर होने पर भी बैटिंग को उतरे थे और उन्होंने अर्धशतक पूरा किया था. वह अब इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

'डाल ना जैसे डालता है', हैरी ब्रूक के अटैक से परेशान हुए आकाश दीप तो शुभमन गिल ने खोया आपा, बीच मैच लगाई डांट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share