भारत के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि एजबेस्टन में मिली शानदार जीत के बाद लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की पिच बदलने की प्लानिंग से भारतीय टीम चिंतित नहीं है. भारत ने हेडिंग्ले और दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाली पिच पर शानदार प्रदर्शन किया. एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने दोनों पारियों में मिलकर 1000 से ज्यादा रन बनाए और गेंदबाजों ने 20 विकेट लेकर ऐतिहासिक जीत हासिल की, जिससे सीरीज बराबर हुई.
ADVERTISEMENT
क्रिकेट में अब तक नहीं देखा ऐसा, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर की घातक गेंद, दो हिस्सों में चीरकर रख दिया स्टम्प, VIDEO
लॉर्ड्स की पिच की शुरुआती तस्वीरों में कुछ घास दिखी, जिसका मतलब है कि गेंदबाजों को सीम और मूवमेंट मिल सकता है. प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत ने कहा कि भारत की प्लानिंग दी गई कंडीशन के अनुसार खेलने की है, न कि इंग्लैंड की योजनाओं पर ध्यान देने की. पंत ने कहा, "हमारी टीम की योजना हमेशा दी गई परिस्थितियों के हिसाब से खेलने की होती है. हम इस बारे में नहीं सोचते कि विपक्ष क्या सोच रहा है या अपनी योजनाएं बदल रहा है. वे जो भी करें, हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और उससे भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे."
20 विकेट लेना है लक्ष्य
पंत ने कहा कि टीम का ध्यान 20 विकेट लेने पर रहेगा. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में यह सभी के लिए खुद को साबित करने का मौका है. बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पंत ने कहा, "हमारी चर्चा थी कि इंग्लैंड हमें बल्लेबाजी के लिए बेहतर पिच देगा, क्योंकि वे ऐसा क्रिकेट खेलते हैं. हमारा लक्ष्य ऐसी पिच पर 20 विकेट लेना था. यह पहले से तय था. हमारे बल्लेबाजों को भी आगे आना होगा, क्योंकि हमारे दो सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं. यह मौका है और लोग धीरे-धीरे इसे भुना रहे हैं."
जसप्रीत बुमराह क्यों हैं खास?
लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है. पंत से पूछा गया कि बुमराह को क्या खास बनाता है, तो उन्होंने कहा, "सब कुछ. उनकी सटीकता और सोचने का तरीका कमाल का है. इंग्लैंड में उनके गेंदबाजी करने पर बल्लेबाज से ज्यादा विकेटकीपर के लिए मुश्किल होती है."
ऋषभ पंत ने भारत के इन दो खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, आकाश दीप को लेकर बोले- मुझे IPL से ही...
ADVERTISEMENT