ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ले से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पंत ने दूसरे दिन शतक ठोका. पंत ने जैसे ही शतक ठोका उन्होंने बैक फ्लिक मारा जिसे देख अंग्रेज फैंस भी ताली पीटने लगे. पंत को जोश टंग ने 134 रन पर आउट कर दिया. पंत जिस तरह से आउट हुए उसे देखने के बाद अब उनपर सवाल उठ रहे हैं. गेंद सीधे पंत के पैड पर जा लगी और वो बिल्कुल भी उस दौरान एक्टिव नहीं दिखे.
ADVERTISEMENT
108वें ओवर की दूसरी गेंद पर टंग ने पंत के पैड को टारगेट किया और गेंद सीधे आउटसाइड ऑफ स्टम्प की ओर गई. पंत को लग रहा था कि वो शायद बच जाएंगे लेकिन अंग्रेज खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट कर दिया.
करुण नायर का 8 साल का इंतजार सिर्फ 4 गेंदों में हुआ खत्म, बेन स्टोक्स ने 0 पर भेजा पवेलियन, ओली का हैरतअंगेज कैच, VIDEO
पंत ने इसके बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रवींद्र जडेजा से काफी समय तक बातचीत की. हालांकि थर्ड अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला और उन्हें आउट दे दिया. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है. कार्तिक स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर से पंत के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. कार्तिक ने कहा कि गंभीर ने अगर पंत को और ज्यादा अटैकिंग क्रिकेट खेलने का मैसेज भेजा था तो वो गलत है.
पंत के लिए गंभीर को अलग तरीका अपनाना होगा: कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने कहा कि जैसे ही पंत के पास ये मैसेज गया, उनका खेलने का तरीका बदल गया. वो बिना किसी चिंता के अपने स्ट्रोक्स खेल रहे थे. हालांकि मुझे लगता है कि उन्हें शांत होने का मैसेज दिया गया होगा. लेकिन कई खिलाड़ियों के लिए ये काम नहीं करता है शायद.
कार्तिक ने आगे कहा कि, एक कोच के तौर पर आप समझते हैं कि आपको बैटर तक क्या मैसेज पहुंचाना होता है. लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए आपको अलग तरह से मैसेज देना होता है. आपकी भाषा क्या है और आप बैटर से क्या करवाना चाहते हैं. ये सबकुछ आप पर निर्भर करता है. कार्तिक ने कहा कि, अगर गंभीर को पंत से और अच्छे प्रदर्शन निकलवाने हैं तो उन्हें अलग तरीका अपनाना होगा.
ADVERTISEMENT