'ऋषभ पंत को अपनी मैच फीस ध्रुव जुरेल से शेयर करनी चाहिए', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उप कप्तान से लगाई गुहार

दिनेश कार्तिक ने कहा कि ऋषभ पंत को अपनी मैच फीस ध्रुव जुरेल के साथ शेयर करनी चाहिए क्योंकि जुरेल ने भी अपना योगदान दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते ऋषभ पंत

Story Highlights:

दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत से गुहार लगाई है

कार्तिक ने कहा कि पंत को अपनी मैच फीस जुरेल से शेयर करनी चाहिए

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. फिलहाल दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में जो टीम तीसरा टेस्ट जीतेगी वो सीरीज में लीड लेगी. केएल राहुल के शतक के चलते टीम इंडिया ने पहली पारी में 387 रन ठोके. वहीं ऋषभ पंत ने भी 74 रन बनाए. लेकिन जब पंत बैटिंग के लिए आए तब उन्हें चोट लगी थी. हालांकि पंत पीछे नहीं हटे और उन्होंने दर्द में भी बैटिंग की. 

IND vs ENG: आकाश दीप की गेंद पर हैरी ब्रूक बोल्ड हुए तो कुमार संगकारा ने उड़ाई धज्जियां, बोले- बैजबॉल नहीं, घमंड है... देखिए Video

दिनेश कार्तिक ने लगाई स्पेशल गुहार

इस बीच दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत से स्पेशल गुहार लगाई है. कार्तिक ने कहा कि, पंत की गैरमौजूदगी में जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं. जुरेल ने विकेट के पीछे कमाल की विकेटकीपिंग की है. चौथे दिन कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान ये बातें कहीं.

कार्तिक ने आगे कहा कि, पंत को अपनी मैच फीस अब जुरेल के साथ शेयर करनी चाहिए. हालांकि कार्तिक ने ये बातें ज्यादा सीरियस तरीके से नहीं कही. ऐसे में देखना होगा कि पंत ऐसा करते हैं या नहीं. 

बता दें कि टीम इंडिया को बैटिंग में दूसरी पारी के दौरान ऋषभ पंत की जरूरत पड़ेगी. क्योंकि नियम के अनुसार जुरेल सिर्फ विकेटकीपिंग कर सकते हैं. बैटिंग नहीं. लॉर्ड्स की पिच पर अब बैटिंग करना मुश्किल साबित हो रहा है. ऐसे में अब देखना होगा कि रन चेज के दौरान ऋषभ पंत क्या कमाल करते हैं. पंत और जुरेल दोनों ने लॉर्ड्स में कमाल किया है. 

154 रन पर गिरे 5 विकेट

इंग्लैंड की पारी की बात करें तो टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. दूसरी पारी में जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग के लिए आए. लेकिन दोनों ही फ्लॉप रहे. क्रॉली को नीतीश रेड्डी और डकेट को सिराज ने आउट किया. इसके बाद ओली पोप को भी सिराज ने सस्ते में 4 रन पर आउट कर दिया. हालांकि जो रूट ने बल्ले से योगदान दिया और 40 रन ठोके. इसके बाद हैरी ब्रूक ने 23 बनाए. जेमी स्मिथ को वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया. टीम ने 164 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. 

यशस्वी जायसवाल का अंग्रेजों से बदला, नीतीश रेड्डी ने जैक क्रॉली को चिल्लाकर भेजा पवेलियन, जोश में भारतीय खिलाड़ी, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share