भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अपने पुराने कोच रवि शास्त्री पर मजाकिया तंज कसते हुए उस समय को याद किया जब उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया था. सोमवार को एक पॉडकास्ट में कार्तिक ने बताया कि 2018 में इंग्लैंड दौरे के लॉर्ड्स टेस्ट के बाद शास्त्री ने उनसे कहा था कि "तुम्हारा समय खत्म हो गया है" और "अगले टेस्ट के लिए मत आना". कार्तिक ने ये सभी बातें एक शो में कहीं जिसमें इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन और खुद रवि शास्त्री भी थे.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आकाश दीप की गेंद पर जो रूट आउट था ये नॉटआउट? MCC ने आखिरकार सुना दिया अपना फैसला
कार्तिक जून 2018 में टेस्ट क्रिकेट में वापस आए थे, जब मुख्य विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा चोटिल थे. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में जगह बनाई. कार्तिक ने घरेलू क्रिकेट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुना. लेकिन वहां हरी पिच पर वे संघर्ष करते दिखे. उन्होंने एजबेस्टन में 0 और 20 रन बनाए, और लॉर्ड्स में 1 और 0 रन. लॉर्ड्स का टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट साबित हुआ.
कार्तिक ने शास्त्री को याद दिलाई उनकी गलती
कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में शास्त्री, हुसैन और माइकल एथरटन के साथ बातचीत में कहा, "मेरे और नास (हुसैन) में ज्यादा समानता नहीं है, और मैं इसे ऐसा ही रखना चाहता हूं. लेकिन दुख की बात है कि उनका करियर लॉर्ड्स में खत्म हुआ और मेरा भी. फर्क सिर्फ इतना है कि नास ने कोच के दरवाजे पर जाकर कहा, 'मुझे लगता है मेरा समय खत्म हो गया.' मेरे मामले में कोच ने आकर कहा, 'अगले टेस्ट के लिए मत आना, तुम्हारा समय खत्म हो गया.'"
जब कार्तिक को दूसरे टेस्ट से हटाया गया, तो भारत ने युवा ऋषभ पंत को मौका दिया, जो IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद आए थे. हालांकि पंत को विकेटकीपिंग में दिक्कत हुई, लेकिन उनकी बल्लेबाजी शानदार थी. बाद में वे साहा की जगह भारत के मुख्य विकेटकीपर बने. कार्तिक और शास्त्री अभी इंग्लैंड में हैं और दोनों भारत- इंग्लैंड टेस्ट में कमेंट्री कर रहे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
सीरीज रोमांचक मोड़ पर है. इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट जीता, जबकि भारत ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल की. ऋषभ पंत, जिन्हें अब भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में गिना जाता है उन्होंने चार पारियों में 342 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई है.
ADVERTISEMENT