भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. आखिरी दिन तक मैच में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा, लेकिन अंतिम एक घंटे में रोमांच चरम पर पहुंच गया. भारत ने 386/4 का स्कोर बनाया था और सिर्फ 15 ओवर बाकी थे. कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा था, तभी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को हाथ मिलाकर मैच ड्रॉ करने का प्रस्ताव दिया.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG : खूब लड़ा भारत, गिल-राहुल के बाद जडेजा-सुंदर ने रचा इतिहास, ड्रॉ कराया मैनचेस्टर टेस्ट, इंग्लैंड पस्त
जडेजा ने हाथ मिलाने से किया मना
लेकिन भारतीय टीम ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया, जिससे स्टोक्स नाराज हो गए. अंपायरों ने भी स्टोक्स का प्रस्ताव भारतीय खिलाड़ियों तक पहुंचाया, लेकिन जवाब वही रहा. भारत ने खेल जारी रखने का फैसला किया और आखिरी गेंद तक खेला. इसके बाद सबसे पहले रवींद्र जडेजा ने अपना शतक पूरा किया और फिर वाशिंगटन सुंदर भी शतकीय पारी ठोकी. तब जाकर भारतीय खिलाड़ियों ने मैच को खत्म करने का फैसला किया. बता दें कि जब ये विवाद हुआ जब जडेजा 89 और वाशिंगटन सुंदर 80 रन पर खेल रहे थे.
नाराज हो गए बेन स्टोक्स
हालांकि इसके बाद इंग्लैंड की टीम और स्टोक्स नाराज दिखे. इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी इस दौरान जडेजा को स्लेज कर रहे थे. इसके बाद हैरी ब्रूक आए और उन्होंने बेहदग ढीली गेंदबाजी कर ऐसा दर्शाया जैसे ही वो दोनों बल्लेबाजों का शतक बनवाना चाहते हैं. अंत में जडेजा ने छक्के और सुंदर ने बाउंड्री ठोक अपने अपने शतक पूरे कर लिए.
यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के हौसले और खेल भावना को दिखाता है. स्टोक्स के प्रस्ताव को ठुकराकर भारत ने साफ कर दिया कि वे आखिरी पल तक लड़ना चाहते हैं. दोनों टीमें अब अगले टेस्ट की तैयारी करेंगी, जहां और रोमांच की उम्मीद है.
एशिया कप में भारत- पाकिस्तान मैच को लेकर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पहलगाम में...
ADVERTISEMENT