IND vs ENG: शोएब बशीर लॉर्ड्स टेस्‍ट के आखिरी दिन क्‍या बॉलिंग के लिए आएंगे? इंग्‍लैंड के कोच ने दी फिटनेस पर बड़ी अपडेट

India vs England 2025: उंगली पर चोट लगने की वजह से शोएब बशीर भारत की पहली पारी में अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे. जिसके बाद रूट ने उनका ओवर पूरा किया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शोएब बशीर

Story Highlights:

शोएब बशीर को लॉर्ड्स टेस्‍ट के तीसरे दिन चोट लगी थी.

उनकी उंगली पर गेंद लग गई थी.

India vs England 2025 series: भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. लॉर्डस में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट के आखिरी दिन शुभमन गिल टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रन की जरूरत है, जबकि बेन स्‍टोक्‍स की इंग्‍लैंड टीम को छह विकेट की दरकरार है. 193 रन के दिए टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने चौथे स्‍टंप होने तक चार विकेट पर 58 रन बना लिए हैं. यशस्‍वी जायवाल, करुण नायर, शुभमन गिल और आकाश दीप आउट हो गए हैं. जोफ्रा आर्चर, बेन स्‍टोक्‍स और ब्राइडन कार्स ने चौथे दिन के आखिर सेशन में विकेट लिए.

IND vs ENG: ' हम पहले एक घंटे में ही छह विकेट ले लेंगे', लॉर्ड्स टेस्‍ट के आखिरी दिन को लेकर इंग्‍लैंड के कोच की भारत को खुली चुनौती

हालांकि ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने भारत की दूसरी पारी में चौथे दिन गेंदबाजी नहीं की. जिसके बाद उनकी फिटनेस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद इंग्‍लैंड के असिस्‍टेंट कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने बशीर की फिटनेस पर अपडेट दी है. दरअसल तीसरे दिन गेंदबाजी के दौरान रवींद्र जडेजा के शॉट को रोकने की कोशिश में बशीर के बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी. ट्रेस्कोथिक ने उनकी चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि वह पूरी तरह से फिट हैं और गेंदबाजी के लिए तैयार हैं. उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा-

वह गेंदबाजी के लिए फिट है. वह गेंदबाजी के लिए तैयार है. मेरा मानना है कि नियम यह है कि जब भी उनकी जरूरत हो, वह गेंदबाजी के लिए आ सकते हैं. इसके बाद यदि वह किसी भी स्तर पर गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो वह वापस आ सकते है. इसलिए अगर हमें उसकी जरूरत पड़ी तो वह गेंदबाजी के लिए तैयार रहेंगे.

चोट की वजह से बशीर तीसरे दिन भी बॉलिंग नहीं कर पाए थे और मैदान से बाहर चले गए थे. जडेजा का कैप लपकने की कोशिश में गेंद उनकी छोटी उंगली पर लग गई थी. जिस जह से वह अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे और रूट को उनका ओवर पूरा करना पड़ा. इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनकी चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि उनके चौथी पारी में बॉलिंग करने की उम्‍मीद है.

MLC 2025: लीग स्‍टेज में 10 में से सात मैच गंवाने वाली MI न्‍यूयॉर्क बनी दूसरी बार चैंपियन, वाशिंगटन फ्रीडम को पांच रन से हराया, भारतीय बॉलर ने आखिरी ओवर में पलटा पासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share