IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दिया 374 रन का लक्ष्य, जायसवाल का शतक, आकाश-जडेजा और सुंदर ने उड़ाई फिफ्टी, बनाया 396 का स्कोर

IND vs ENG: भारत के बल्लेबाजों ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने मुश्किल लक्ष्य खड़ा किया. ओवल में अभी तक 300 का लक्ष्य कभी हासिल नहीं हुआ.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने ओवल टेस्ट में अर्धशतक लगाए.

Story Highlights:

ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की ओर से एक शतक और तीन अर्धशतक लगे.

ओवल में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड 273 रन का है.

भारत ने 2021 में 368 का लक्ष्य देकर जीत दर्ज की थी.

भारत ने इंग्लैंड के सामने ओवल टेस्ट जीतने के लिए 374 रन का लक्ष्य रखा है. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 396 रन बनाए. उसके यशस्वी जायसवाल (118) ने शतक लगाए तो आकाश दीप (66), रवींद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने अर्धशतक लगाए. इंग्लैंड की ओर से जॉश टंग ने पांच विकेट चटकाए तो गस एटकिंसन को तीन और जैमी ऑवर्टन को दो कामयाबी मिली. पांच टेस्ट की सीरीज में अभी इंग्लैंड 2-1 से आगे है. भारत के पास ओवल में सीरीज बराबरी का मौका है. इस मैदान पर कभी भी 273 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं हुआ है. टीम इंडिया ने 2021 में ओवल में ही 368 का लक्ष्य देकर जीत हासिल की थी.

बड़ी खबर: एशिया कप 2025 के वेन्यू का ऐलान, इन दो मैदानों में होंगे मुकाबले, जानिए कहां खेलेंगे भारत-पाकिस्तान

इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 75 रन से की. जायसवाल और आकाश ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया. दिन की शुरुआत चार रन से करने वाले आकाश ने 94 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली. उन्हें एक जीवनदान मिला और उन्होंने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने जायसवाल के साथ शतकीय साझेदारी पूरी कर दिन के पहले सेशन में भारत का दबदबा कायम किया. लंच से कुछ समय पहले जैमी ऑवर्टन ने आउट किया. आकाशदीप उनकी उछाल लेती गेंद से सामंजस्य नहीं बिठा सके और गस एटकिंसन ने कवर क्षेत्र में आसान कैच लपका.

इंग्लैंड ने टपकाए छह कैच

 

इंग्लैंड ने तीसरे दिन भी लगातार कैच टपकाए. टीम ने भारत की दूसरी पारी में कुल छह कैच छोड़े. दूसरे दिन दो जीवनदान मिलने के बाद जायसवाल (164 गेंदों पर 118 रन) को तीसरे दिन को भी एक जीवनदान मिला. उन्होंने इन छूटे कैचों का पूरा फायदा उठाते हुए मौजूदा दौरे का दूसरा शतक जड़ दिया. कप्तान शुभमन गिल (11) ने दिन के पहले सेशन के आखिर में दो शानदार चौके जड़े थे लेकिन लंच के बाद पहली ही गेंद पर गस एटकिंसन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. गिल ने इस तरह इस सीरीज का अंत 754 रन के साथ किया जो सुनील गावस्कर के भारतीय रिकॉर्ड से महज 20 रन कम है.

करुण नायर (17) एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवा बैठे. एटकिंसन की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई. जायसवाल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कट शॉट पर सबसे ज्यादा रन बटोरे. वह आउट भी इसी शॉट पर हुए. उन्होंने जॉश टंग की गेंद पर आक्रामक शॉट लगाया लेकिन बैकवर्ड पॉइंट बाउंड्री के पास ओवर्टन ने उनका शानदार कैच लपका.

निचले क्रम में जडेजा-सुंदर का धमाल

 

ध्रुव जुरेल भी अच्छे रंग में दिखे और उन्होंने 34 रन की पारी खेली. जडेजा के साथ मिलकर उन्होंने टीम इंडिया को 300 के पार पहुंचा दिया. वह ऑवर्टन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. जडेजा ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इस दौरे पर पांचवीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाया. वह और सुंदर स्कोर को 350 के आगे ले गए. टंग ने उनकी पारी का अंत किया. इसके बाद सुंदर ने अपने दम पर इंग्लिश बॉलर्स का सामना किया. उन्होंने चार छक्के व चार चौके लगाते हुए फिफ्टी लगाई और भारत की बढ़त को 350 से पार ले गए. जब भारत के 400 रन से चार रन दूर था तब सुंदर आउट हुए.

IND vs ENG: इंग्लैंड ने लगाया कैच टपकाने का सिक्स, ओवल टेस्ट में 4 भारतीयों को दिए छह जीवनदान, हुआ भारी नुकसान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share