IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दिया 608 रन का पहाड़ सा लक्ष्य, एजबेस्टन में शुभमन गिल ने खेली रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी

IND vs ENG: एजबेस्टन में खेले जा रहे मुकाबले में शुभमन गिल के लगातार दूसरे शतक और केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों से भारत ने दूसरी पारी को छह विकेट पर 427 के स्कोर पर घोषित कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

शुभमन गिल ने दूसरी पारी मेंं भारत के लिए 161 रन बनाए.

भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे.

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के सामने दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य रखा है. एजबेस्टन में खेले जा रहे मुकाबले में शुभमन गिल के लगातार दूसरे शतक और केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों से भारत ने दूसरी पारी को छह विकेट पर 427 के स्कोर पर घोषित कर दिया. उसके पास 180 रन की बढ़त पहली पारी में थी. एजबेस्टन में 378 रन का सर्वोच्च लक्ष्य हासिल हुआ है. इस लिहाज से इंग्लैंड को जीत के लिए माउंट एवरेस्ट सा लक्ष्य हासिल करना होगा. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में 161 रन बनाए. वे दूसरे ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक टेस्ट की दोनों पारियों में 150 प्लस के स्कोर बनाए हैं.

IND vs ENG: शुभमन गिल ने 4 पारियों में ठोका तीसरा शतक, इंग्लैंड में यह कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने, गावस्कर-कोहली को पछाड़ा

भारत ने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 1014 रन बनाए. उसने पहली बार यह कमाल किया है. इंग्लैंड इस मामले में सबसे आगे है. उसने 1930 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1121 रन बनाए थे. वहीं शुभमन के नाम इस टेस्ट में कुल 430 रन रहे. वे एक टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने. इंग्लैंड के ग्राहम गूच के 456 रन के रिकॉर्ड से वे केवल 26 रन दूर रहे. लेकिन शुभमन ने मार्क टेलर (426) और कुमार संगकारा (424) को पीछे छोड़ दिया. 

नहीं चले नायर, राहुल का पचासा

 

भारत ने एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया और चौथे दिन के खेल में सबसे पहले करुण नायर को गंवाया. उन्हें ब्रायडन कार्स ने काफी परेशान किया और आखिर में उन्होंने ही शिकार किया. नायर ने पांच चौकों से 26 रन की पारी खेली. राहुल ने बढ़िया बैटिंग की और फिफ्टी पूरी की. वे 55 रन बनाने के बाद जॉश टंग की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके बाद शुभमन और पंत साथ आए. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रन की पार्टनरशिप हुई.

शुभमन का शानदार खेल

 

पंत ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और आठ चौकों व तीन छक्कों से 65 रन बनाए. वे शोएब बशीर की गेंद को उड़ाते हुए आउट हुए. शुभमन ने शानदार खेल जारी रखा और चार पारियों में तीसरा शतक पूरा किया. वे सुनील गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय बने जिन्होंने एक टेस्ट में दोहा शतक लगाने के बाद शतक भी बनाया. वे 13 चौकों व आठ छक्कों से 161 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा ने दूसरी पारी में भी फिफ्टी बनाई और नाबाद 69 रन बनाए.

IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए बुरी खबर! भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से कप्तान बाहर, इस खिलाड़ी को किया गया शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share