IND vs ENG: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड की चाल, रवींद्र जडेजा जैसे भारतीय स्पिनर को बुलाया, फिर...

India vs England series 2025: एजबेस्‍टन में हार के बाद इंग्लैंड के बल्‍लेबाजों ने लॉर्ड्स टेस्‍ट के लिए खास तैयारी की. अपने कैंप में भारतीय गेंदबाज को बुलाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

तीसरे टेस्‍ट से पहले फोटो सेशन के दौरान इंग्‍लैंड की टीम

Story Highlights:

भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्‍ट.

इंग्लैंड के बल्‍लेबाजों ने की खास तैयारी.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में दोनों की ही नजर लॉर्ड्स में बढ़त हासिल करने पर है. लीड्स में जीत के साथ सीरीज का आगाज करने वाली इंग्‍लैंड की टीम को एजबेस्‍टन में करारी हार का सामना करना पडा, जिसके बाद लॉर्ड्स के लिए मेजबान ने चाल चली और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए भारतीय स्पिनर अभय को नेट्स सेशन में बुलाया और फिर अभय ने जो रूट, जैक क्रॉली और बेन स्‍टोक्‍स को काफी परेशान किया.

IND vs ENG: बेन स्टोक्स-मैक्कलम ने तीसरे टेस्ट से पहले लॉर्ड्स के स्टाफ से की सीक्रेट मीटिंग, भारत को घेरने की बनाई रणनीति!

अभय ने रूट को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया, जबकि क्राली को स्‍टंप पर आउट किया. अभय चेस्‍टर लीग में ओवरसीज प्‍लेयर के रूप में खेलते हैं. स्‍पोर्ट्स तक से बात करते हुए अभय ने कहा- 

आमतौर पर बेन स्‍टोक्‍स का माइंडसेट आक्रामक बल्‍लेबाजी ही होती है.

जो रूट और बेन स्‍टोक्‍स ने क्‍या उन्‍हें किसी खास जगह पर गेंद डालने के लिए कहा, इस सवाल के जवाब में अभय ने कहा-

उन्‍होंने विकेट पर गेंद डालने के लिए कहा था. मैं भी वहीं लाइन डालता हूं, क्‍योंकि रवींद्र जडेजा मेरे भी आइडियल हैं.

 

अभय ने बताया कि नेट सेशन के दौरान किस्‍मत से उन्‍हें जडेजा से बात करने का मौका भी मिला. उन्‍होंने बताया कि उनकी लाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ. 25 साल के अभय ने बताया कि वह भारत में भी करीब तीन साल खेले और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए नेट में बॉलिंग की थी. अभय ने नेट प्रैक्टिस में इंग्लिश कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स को काफी हैरान कर दिया था.

इंग्‍लैंड ने सीरीज का पहला टेस्‍ट पांच विकेट से जीता था, मगर दूसरे टेस्‍ट में शुभमन गिल की टीम इंडिया ने मेजबान को 336 रन के बड़े अंतर से हराकर हाहाकार मचा दिया. एजबेस्‍टन में शुभमन गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक लगाया था.

वैभव सूर्यवंशी की इंग्‍लैंड में जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग, 14 साल के बल्‍लेबाज से मिलने के लिए दो लड़कियों ने छह घंटे चलाई कार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share