IND vs ENG : ओवल में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जहां बैजबॉल का नजारा पेश किया. वहीं इसके बाद दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान उनके खिलाड़ी थके नजर आए. इंग्लैंड ने भारत की दूसरी पारी के शुरुआती 15 ओवर में एक दो नहीं बल्कि तीन कैच छोड़े. जिससे टीम इंडिया ने दिन के अंत तक 52 रन की बढ़त बना ली थी. अब इंग्लैंड के बैटिंग कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने खिलाड़ियों के कोच छोड़ने और उनकी थकान को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
यशस्वी जायसवाल को मिले दो जीवनदान
इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने 20 रन के निजी स्कोर पर खेलने वाले यशस्वी जायसवाल का कैच छोड़ा जबकि इसके बाद 40 रन पर लॉन्ग लेग में लियाम डॉसन ने टपकाया, जो क्रिस वोक्स की जगह पर फील्डिंग कर रहे थे. जबकि जैक क्रॉली ने साई सुदर्शन का कैच स्लिप में छोड़ा. इस तरह तीन कैच छूटने पर इंग्लैंड के बैटिंग कोच से सवाल किया गया कि क्या खिलाड़ियों की थकान के चलते ऐसा हुआ तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,
मुझे नहीं लगता कि इसमें थकान का कोई लेना देना है. ये बस किसी दिन और कुछ गेम्स के दौरान हो जाता है. ये सिर्फ एक गेम है बस और कुछ नहीं.
मार्कस ट्रेस्कोथिक ने आगे कहा,
जब आप मौके चूक जाते हैं तो आप हमेशा निराश होते हैं. बेशक, हमें इस तरह के क्षेत्रों में अच्छा होने पर गर्व है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. हम सभी जानते हैं कि ये कैच कितने महत्वपूर्ण हैं और स्लिप में कितने मुश्किल हो सकते हैं. इसलिए हम निराश भी हैं.
52 रन से आगे भारत
वहीं मैच की बात करें तो कृष्णा से पंगा होने के बाद जो रूट ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 45 गेंद में छह चौके से 29 रन बनाकर चलते बने. इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन पहली पारी में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (64) और निचले क्रम में आने वाले हैरी ब्रूक (53) ने शानदार फिफ्टी जड़ी. जिससे भारत के पहली पारी में बनाए गए 224 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए. उसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए थे और 52 रन की लीड हासिल कर ली थी. इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर टिके हुए हैं. जबकि केएल राहुल (7) और साई सुदर्शन (11) के लिए बैटिंग में अब इंग्लैंड दौरा समाप्त हो चुका है.
ये भी पढ़ें :-
बेन डकेट को आउट करके आकश दीप ने कंधे पर रखा हाथ तो इंग्लैंड के बैटिंग कोच ने लिए मजे, बोले - मेरे ऊपर हाथ रखता तो...
जसप्रीत बुमराह के नहीं होने पर प्रसिद्ध कृष्णा ने ओवल में कहर बरपाकर विस्फोटक जवाब, कहा - वो खेलें या नहीं इससे...
ADVERTISEMENT