IND vs ENG: भारत के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड के स्‍क्‍वॉड का ऐलान, मैनचेस्‍टर में ना जीत पाने के बाद किया बदलाव, एक टेस्‍ट खेलने वाले ऑलराउंडर की हुई एंट्री

इंग्‍लैंड ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में जीत हासिल ना कर पाने के बाद स्‍क्‍वॉड में एक टेस्‍ट खेलने वाले ऑलराउंडर को शामिल किया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

बेन स्‍टोक्‍स

Story Highlights:

इंग्‍लैंड ने आखिरी टेस्‍ट के लिए स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया.

इंग्‍लैंड ने भारत के खिलाफ 5वें और आखिरी टेस्‍ट के लिए स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है. इंग्‍लैंड में अपनी 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड में एक बदलाव किया है. मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में जीत हासिल ना करने के बाद स्‍क्‍वॉड में एक टेस्‍ट खेलने वाले ऑलराउंडर को शामिल किया है. पांच मैचों की सीरीज में इंग्‍लैंड की टीम 2-1 से आगे हैं. इस सीरीज का चौथा टेस्‍ट ड्रॉ रहा. ऐसे में 5वां मैच काफी रोमांचक हो गया है. बेन स्‍टोक्‍स की टीम की नजर सीरीज जीत पर है. ऐसे में स्‍क्‍वॉड में ऑलराउंडर जैमी ओवरटन को शामिल किया गया है. भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5वां टेस्‍ट 31 जुलाई से चार अगस्‍त के बीच ओवल में खेला जाएगा.

'रोहित शर्मा-विराट कोहली ने बहुत ज्‍यादा योगदान नहीं दिया', मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में शुभमन गिल की शानदार पारी के बाद संजय मांजरेकर का विस्‍फोटक बयान 

इंग्‍लैंड का स्‍क्‍वॉड-

बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्राइडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स

बेन स्‍टोक्‍स का कवर!

पिछले सप्ताह काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलने वाले जैमी ओवरटन को बेन स्टोक्स का कवर भी माना जा रहा है, जो पूरी तरह से फिट नहीं हैं और आखिरी टेस्‍ट में खेलने पर भी सवाल उठ रहे हैं. मैनचेस्‍टर टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दो पारियों में 257.1 ओवर फेंके, जिसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने स्वीकार किया कि नए गेंदबाजों की जरूरत हो सकती है. ऐसे में इसकी भी संभावना है कि ओवरटन तीन साल के इंतजार के बाद इंग्‍लैंड के लिए कोई टेस्‍ट मैच खेल सकते हैं.

स्‍टोक्‍स ने कहा था-

अगर आप देखें कि हम कितनी देर मैदान पर रहे और एक गेंदबाज़ी यूनिट के तौर पर हमने कितने ओवर फेंके, तो सीरीज़ के आखिरी मैच से पहले सभी काफी थके हुए और दर्द में हैं.

उन्होंने आगे कहा- 

सभी का आकलन होगा और उम्मीद है कि हम अगले दो या तीन दिनों के आराम का समझदारी से इस्तेमाल कर पाएंगे और फिर कोई फ़ैसला लेंगे.

गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत के लिए तोड़ा अपना नियम, बोले- मुझे इस बारे में बात करना पसंद नहीं कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share