IND VS ENG: 'ये लड़के अपना इतिहास बना रहे हैं, ये किसी को फॉलो करने नहीं आए', भारत ने कराया मैच ड्रॉ तो गदगद हुए कोच गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा कि, ये लड़के अपना खुद का इतिहास बनाने आए हैं. कई लोगों ने सवाल उठाए थे और हमें इस टेस्ट से बाहर कर दिया था. ऐसे में हमने उन्हें ये मैसेज दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान

Story Highlights:

गौतम गंभीर ने भारत की जीत पर बड़ा बयान दिया है

गंभीर ने कहा कि, ये लड़के अपना खुद का इतिहास बनाने आए हैं

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इंग्लैंड के विशाल स्कोर और 311 रनों की लीड के बावजूद, भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन कर हार को टाल दिया. शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को हार के मुंह से निकालकर मैच को ड्रॉ की ओर ले गया.

IND VS ENG: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट से होंगे बाहर? शुभमन गिल ने दी सबसे बड़ी अपडेट

हमारे लड़के इतिहास बनाने आए हैं: गौतम गंभीर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच खत्म होने के बाद दूसरी पारी में हुई गिल- राहुल और सुंदर- जडेजा के बीच साझेदारी पर बड़ा बयान दिया और कहा कि, मुझे कोई इतिहास नहीं पता, ये लड़के अपना खुद का इतिहास बना रहे हैं. कई लोगों ने हमें इस टेस्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन ये ड्रॉ उनके लिए मैसेज है. 

गंभीर ने आगे कहा कि, ये टीम किसी को फॉलो नहीं करती. वहीं गंभीर ने अंत में ये भी कहा कि, हम मैदान से इसलिए भी नहीं हटे क्योंकि लड़के शतक के हकदार थे.

इंग्लैंड का दबदबा

भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल (58), साई सुदर्शन (61) और ऋषभ पंत (54) ने अहम योगदान दिया. हालांकि, इंग्लैंड ने जवाब में 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 150 और बेन स्टोक्स ने 141 रनों की शानदार पारियां खेलीं, जबकि जैक क्रॉली (84) और बेन डकेट (94) ने भी मजबूत योगदान दिया. इंग्लैंड ने भारत को 311 रनों की भारी लीड दी.

दूसरी पारी में भारत की शुरुआत लड़खड़ाई

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. क्रिस वोक्स ने यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को बिना खाता खोले आउट कर भारत को शुरुआती झटके दिए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को लग रहा था कि जीत उनकी मुट्ठी में है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी.

गिल और राहुल ने संभाली कमान

शुभमन गिल और केएल राहुल ने भारत की पारी को संभाला. गिल ने शानदार शतक (100*) जड़ा, जबकि राहुल 90 रन बनाकर शतक से चूक गए. दोनों के बीच 188 रनों की साझेदारी ने भारत को मुश्किल से निकाला और इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों को झटका दिया.

जडेजा-सुंदर ने ड्रॉ कराया मैच

पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने संभाला. दोनों ने 203 रनों की नाबाद साझेदारी कर इंग्लैंड के जीत के सपने को पूरी तरह तोड़ दिया. जडेजा और सुंदर की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी ने भारत को हार से बचाया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. सुंदर और जडेजा ने अंत में शतक पूरा किया.

यह टेस्ट मैच भारतीय बल्लेबाजों के जुझारूपन और धैर्य का शानदार उदाहरण रहा. इंग्लैंड की मजबूत स्थिति के बावजूद, गिल, राहुल, जडेजा और सुंदर ने मिलकर भारत को हार से बचाया. दोनों टीमें अब अगले टेस्ट की तैयारी में जुटेंगी, जहां एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share