भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंगटन ओवल के क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तनाव की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह घटना पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले की है, जो गुरुवार, 31 जुलाई को शुरू होगा. एक वायरल वीडियो में दिखा कि फोर्टिस गंभीर से बात करने आए, लेकिन गंभीर ने उनकी ओर पीठ कर ली और भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल से बात करते रहे. लेकिन इस दौरान ये भी दिखा कि फोर्टिस ने गंभीर, गिल, सितांशु कोटक और अजीत अगरकर से कुछ कहा. सभी वहां खड़े थे. लेकिन बाद में चारों वहां से साइड हो गए. ऐसे में एक बार लगा कि विवाद बढ़ सकता है लेकिन गंभीर एंड कंपनी ने फोर्टिस से दूरी बनाना ही बेहतर समझा.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर और ली फोर्टिस के बीच हुई लड़ाई पर बेन स्टोक्स ने दिया जवाब, बोले- ये मैदान तो...
इससे पहले, मंगलवार, 29 जुलाई को ओवल में भारत के ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के दौरान गंभीर और फोर्टिस के बीच तीखी बहस हुई थी. यह विवाद तब शुरू हुआ जब फोर्टिस ने भारतीय स्टाफ को पिच से 2.5 मीटर की दूरी बनाए रखने और आईस बॉक्स को पिच पर ले जाने से मना किया. इस विवाद के बाद फैंस बेहद नाराज हैं. वहीं एक पुरानी तस्वीर में फोर्टिस को 2023 में इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कलम के साथ पिच पर खड़े देखा गया, जिसके बाद उन पर दोगलापन दिखाने का आरोप लग रहा है.
सितांशु कोटक का बयान
विवाद के बाद बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने भारतीय टीम का बचाव किया. उन्होंने कहा, "हमने जॉगर्स पहने थे, न कि स्पाइक्स. हमने पिच को नुकसान नहीं पहुंचाया. पिच कोई प्राचीन वस्तु नहीं है." कोटक ने बताया कि फोर्टिस ने सपोर्ट स्टाफ पर चिल्लाया जब वे आइस बॉक्स ला रहे थे. गंभीर को उनकी बात करने का तरीका पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा, "सब जानते हैं कि ओवल का क्यूरेटर आसान व्यक्ति नहीं है."
भारत के सामने चुनौती
भारत को सीरीज बराबर करने के लिए पांचवां टेस्ट जीतना जरूरी है, क्योंकि वे 2-1 से पीछे हैं. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी चोट के कारण नहीं खेल रहे. भारत को आकाश दीप और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा है कि वे 20 विकेट लें.
ADVERTISEMENT