इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने गौतम गंभीर के सेलेक्शन को गलत बताया. हैरी ब्रुक का मानना है कि भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए जो रूट इंग्लैंड के प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के हकदार थे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों सीरीज 2-2 से ड्रॉ के साथ समाप्त हुई. इसके बाद दोनों टीमों के कोच गौतम गंभीर और ब्रेंडन मैक्कलम ने एक दूसरे की टीम के प्लेयर ऑफ द सीरीज को चुना. इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने जहां भारतीय कप्तान शुभमन गिल को चुना, वहीं गंभीर ने इंग्लैंड के प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए ब्रूक को चुना.
ADVERTISEMENT
'जसप्रीत बुमराह का भी लीडर बनने को तैयार सिराज', इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा - शुभमन गिल की टीम में...
ब्रूक ने आखिरी टेस्ट के चौथे दिन 98 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली थी, जिससे इंग्लैंड को रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति में लाए, लेकिन टीम 66 रन पर सात विकेट खोकर मैच हार गई. ब्रुक ने बीबीसी से कहा-
मैंने रूटी (जो रूट) जितने रन नहीं बनाए, इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द समर फिर से बनना चाहिए, जैसा कि वह कई सालों से बनते आ रहे हैं.
मुझे लगता है कि हम एक बेहतरीन स्थिति में हैं. जाहिर है, यह एक शानदार सीरीज रही है. 2-2, सच कहूं तो मैंने नहीं सोचा था कि यह इस तरह होगा.
ब्रूक और रूट का प्रदर्शन
ब्रूक ने पांच मैचों की सीरीज में 53.44 की औसत से 481 रन बनाए, जबकि रूट ने पांच मैचों की सीरीज में नौ पारियों में 67.12 की औसत से 537 रन बनाए. सीरीज के आखिरी टेस्ट में ब्रूक और रूट ने एक ऐसी पार्टनरशिप की थी, जिससे लग रहा था कि पांचवां टेस्ट और सीरीज इंग्लैंड के पक्ष में तय हो गया है. शतक जड़ने के बाद ब्रूक आकाश दीप को कैच थमा बैठे और अपना विकेट गंवा बैठे. उनके विकेट के बाद मैच का पतन शुरू हो गया और भारत को छह रनों से मामूली जीत मिली.
ICC Test Rankings: यशस्वी जायसवाल को टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा, टॉप 10 से बाहर हुए कप्तान शुभमन गिल, जानें बाकी बल्लेबाजों का हाल
ADVERTISEMENT