भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. जो रूट अब दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज नहीं रहे. रूट को उनके ही साथी ने नंबर एक हटा दिया है. रूट को पछाड़कर अब हैरी ब्रूक दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं. एजबेस्टन में भारत के खिलाफ खेली158 रन की पारी से ब्रूक को बड़ा फायदा हुआ और अब उनके खाते में 886 रेटिंग पॉइंट हो गए है. रूट 868 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
ADVERTISEMENT
जोफ्रा आर्चर के वापस आते ही खुशी से फूले बेन स्टोक्स, टीम इंडिया को दी चेतावनी, कहा- अब कुछ...
ताजा टेस्ट रैंकिंग में शुभमन गिल ने लंबी छलांग लगाई है. शुरुआती दो टेस्ट में तीन शतक ठोकने वाले गिल ने टॉप 10 में एंट्री कर ली है. 15 स्थान के फायदे के साथ वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. यह उनके टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग हैं. गिल के 807 अंक हो गए हैं. वह ब्रूक से 79 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं.
ये बल्लेबाज गिल से आगे
गिल ने लीड्स टेस्ट में एक शतक लगाने के बाद एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 269 रन ठोके और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत को 336 रन की ऐतिहासिक जीत दिलाई. गिल से आगे ब्रूक , रूट के अलावा केन विलियमसन, भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और स्टीव स्मिथ हैं. जायसवाल और गिल के अलावा टॉप 10 बल्लेबाजों में ऋषभ पंत तीसरे भारतीय हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह संयुक्त रूप से 7वें नंबर पर हैं.
इंग्लैंड के जेमी स्मिथ ने भी रैंकिंग में तगड़ी छलांग लगाई है. एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ ने नॉटआउट 184 रन और दूसरी पारी में 88 रन बनाए थे. जिसके दम पर उन्होंने रैंकिंग में 16 स्थान की छलांग लगाई और वह सीधे 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. एजबेस्टन टेस्ट के बाद टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांच बड़े बदलाव हुए हैं.
IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद वापसी, भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान
ADVERTISEMENT