'भाड़ में जाओ, कितना समय और चाहिए', शतक के करीब पहुंचने पर वाशिंगटन सुंदर को इंग्‍लैंड ने किया स्‍लेज, हैरी ब्रूक-जोफ्रा आर्चर से लेकर बेन डकेट तक ने उगला जहर

वाशिंगटन सुंदर जब अपने शतक के काफी करीब थे तो इंग्‍लैंड के प्‍लेयर्स ने उन्‍हें काफी स्‍लेज किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वाशिंगटन सुंदर

Story Highlights:

वाशिंगटन सुंदर को इंग्‍लैंड के बल्लेबाजों ने स्‍लेज किया.

सुंदर शतक पूरा करने में समय ले रहे थे.

England vs India series 2025: भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में खेला गया टेस्‍ट मैच ड्रॉ हो गया. हालांकि भारतीय शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने जिस तरह से बैटिंग की, उससे यह मैच ड्रॉ होना तय था. ऐसे में इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स पहले ही आपसी सहमति से मैच खत्‍म करना चाहते थे, लेकिन उस वकत जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को शतक बनाने के लिए करीब 20 रन चाहिए थे. स्‍टोक्‍स आगे बढ़कर जडेजा से हाथ मिलाते हुए नजर आए, यानी मैच आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया, मगर जडेजा ने उनके इस ऑफर को ठुकरा दिया. स्‍टंप माइक्रोफोन पर जडेजा को यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि वह तय नहीं कर सकते कि खेल कब खत्म होगा.

'मेरी बांह में दर्द है', बेन स्‍टोक्‍स ने अपने ओवल टेस्‍ट खेलने पर दी बड़ी अपडेट, बोले- मैं नहीं खेलूंगा, इस‍की उम्‍मीद...

उन्होंने ड्रेसिंग रूम की बालकनी में खड़े भारतीय कप्तान शुभमन गिल की ओर इशारा किया. स्टोक्स ने पार्ट-टाइम गेंदबाजों की गेंद थमाई, जिससे इस टेस्ट का आखिरी फेस एक तमाशा बन गया. जडेजा ने तो जल्द ही अपना शतक पूरा कर लिया, लेकिन सुंदर को अपना पहला शतक बनाने में समय लगा. उन्‍होंने कूछ गेंदों को डिफेंड किया, जिससे इंग्लैंड के खिलाड़ी झल्‍ला गए और फिर उन्‍होंने सुंदर को स्‍लेज करना शुरू कर दिया.

हैरी ब्रुक ने सुंदर को स्लेज करते हुए -

भाड़ में जाए वाशी, जल्दी करो.

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी कहा-

अगर शतक चाहिए था तो पहले ही ऐसी बल्लेबाज़ी कर लेते.

इसके बाद तो इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी भी कुछ ना कुछ बोलने लगे. ओपनर ज़ैक क्रॉली ने कहा-

अगर तुम हमसे हाथ मिला लोगे तो बात बन जाएगी.

इंग्लैंड के बड़बोले ओपनर बेन डकेट भी चुप नहीं रहे. उन्‍होंने कहा-

कितना समय चाहिए, एक घंटा?

हालांकि सुंदर ने अपना पूरा समय लिया और उनका शतक पूरा किया और दोनों टीमों ने हाथ मिलाया.

 

IND vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स ने खिसियाहट में रवींद्र जडेजा से नहीं मिलाया हाथ, मैच के बाद की घटिया हरकत तो भारतीय ऑलराउंडर ने..., Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share