ICC Test Rankings: यशस्वी जायसवाल को टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा, टॉप 10 से बाहर हुए कप्तान शुभमन गिल, जानें बाकी बल्लेबाजों का हाल

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में यशस्वी जायसवाल को फायदा हुआ है और वो 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं. हालांकि गिल को नुकसान हुआ है और वो टॉप 10 से बाहर हो चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक लगाने के बाद जश्न मनाते यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं

शुभमन गिल टॉप 10 से बाहर हो चुके हैं

टीम इंडिया के बैटर यशस्वी जायसवाल के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज शानदार रही थी. जायसवाल की अब आईसीसी टेस्ट बैंटिंग रैंकिंग्स में फिर से वापसी हुई है. जायसवाल ने इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट में शतक ठोका था. इस बैटर ने 118 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 14 चौके और दो छक्के लगाए थे. जायसवाल की बैटिंग की बदौलत ही टीम इंडिया 374 रन का लक्ष्य देने में कामयाब हुई थी. 

ऋषभ पंत की बैटिंग को लेकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - उसे अकेला छोड़ दो फिर...

जायसवाल 5वें पायदान पर

जायसवाल की तगड़ी बैटिंग का ये फायदा हुआ है कि उन्हें लेटेस्ट रैंकिंग्स में तीन पायदान का फायदा हुआ है. वहीं अब वो 792 रेंटिंग्स के साथ 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं. लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद जायसवाल सीधे 8वें पायदान पर पहुंच गए थे. लेकिन ओवल में शतक के बाद उनकी टॉप 5 में एंट्री हो गई. 

शुभमन गिल टॉप 10 से बाहर

जायसवाल ने 5 मैचों की 10 पारी में में कुल 411 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी औसत 41.10 की रही.  जायसवाल ने दो शतक और इतनी ही फिफ्टी ठोकी. जायसवाल के अलावा शुभमन गिल को नुकसान हुआ है.  गिल को 4 पायदान का नुकसान हुआ है और वो टॉप 10 से बाहर हो चुके हैं. जायसवाल 725 रेटिंग्स के साथ टॉप 10 से बाहर हो चुके हैं. 

गिल इसलिए भी टॉप 10 से बाहर हुए हैं क्योंकि वो ओवल में फेल रहे थे. गिल ने इस दौरान दो पारी में 21 और 11 रन बनाए थे. लेकिन सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे. गिल ने 10 पारी में 75.4 की औसत से कुल 754 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए. 

इसके अलावा विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को भी एक पायदान का नुकसान हुआ है. वो अब 768 रेटिंग्स के साथ 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजी रैंकिंग्स में मोहम्मद सिराज को 12 पायदान का फायदा हुआ है और वो अब 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं. सिराज को ओवल में 9 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. वहीं सिराज पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. सिराज ने 23 विकेट लिए थे.

ICC Test Rankings: मोहम्‍मद सिराज की टेस्‍ट रैंकिंग में जबरदस्‍त छलांग, इंग्‍लैंड के खिलाफ 23 विकेट लेकर करियर की बेस्‍ट रैकिंग पर पहुंचे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share