ICC Test Rankings: मोहम्‍मद सिराज की जबरदस्‍त छलांग, इंग्‍लैंड के खिलाफ 23 विकेट लेकर टेस्‍ट करियर की बेस्‍ट रैंकिंग पर पहुंचे

ICC Test Rankings: मोहम्‍मद सिराज की जबरदस्‍त छलांग, इंग्‍लैंड के खिलाफ 23 विकेट लेकर टेस्‍ट करियर की बेस्‍ट रैंकिंग पर पहुंचे

Story Highlights:

मोहम्‍मद सिराज टेस्‍ट रैंकिंग में 15वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं.

सिराज ने टेस्‍ट रैंकिंग में 12 पायदान की छलांग लाई है.

भारत के स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज को इंग्‍लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. इंग्‍लैंड के पांच मैचों की टेस्‍ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्‍यादा 23 विकेट लेने वाले सिराज आईसीसी टेस्‍ट रैंकिग में अपने करियर की बेस्‍ट पोजीशन पर पहुंच गए हैं. सीरीज के आखिरी टेस्‍ट में मैच विनिंग परफॉर्मेंस के बाद सिराज अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 15वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. सिराज ने मैच में नौ विकेट चटकाकर 12 पायदान की छलांग लगाई, जिसमें एक पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को छह रनों से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली.

टॉप पर बुमराह बरकरार

इस सीरीज में तीन टेस्‍ट मैच खेलने वाले भारत के टॉप तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 889 अंकों के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा भी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 59वें स्थान पर पहुंच गए. वह और सिराज एक टेस्ट की दोनों पारियों में चार या उससे अधिक विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी है. यह कारनामा उनसे पहले स्पिनर बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना ने 1969 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था.

जायसवाल की टॉप 5 में एंट्री

ओवल में सीरीज का अपना दूसरा शतक जड़ने के बाद भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 5 में वापसी हो गई है. जायसवाल तीन पायदान ऊपर चढ़कर अब 792 अंक हासिल कर चुके हैं, जबकि शीर्ष 10 में एक अन्य भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, जो पैर की चोट के कारण पांचवाँ टेस्ट मैच नहीं खेल पाने के बाद आठवें स्थान पर खिसक गए हैं.

बेन स्‍टोक्‍स के हाथ मिलाने वाले विवाद पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्‍पी, इंग्लिश कप्‍तान को जमकर लताड़ा, बोले- यह भारत की समस्‍या नहीं थी, अगर वह...