भारत को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए रोमांचक टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. शुभमन गिल की टीम इंडिया पर जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने खुलासा किया कि उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लॉर्ड्स की बालकनी में बैठकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जर्सी घुमाने वाली हाईलाइट्स देख रहे थे. दरअसल साल 2002 में लॉर्ड्स में ही सौरव गांगुली की टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हारते हारते नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल जीता.
ADVERTISEMENT
IND VS ENG: लॉर्ड्स टेस्ट जीतते ही इंग्लैंड को लगा सबसे बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज पूरी सीरीज से बाहर
युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने मुकाबले में भारत की वापसी कराते हुए जीत दिला दी थी. उस वक्त बालकनी में बैठे गांगुली ने जोश और उत्साह में अपनी जर्सी उतारकर लॉर्ड्स की बालकनी में घुमाई थी, जो आइकॉनिक मोमेंट बन गया. स्टोक्स ने इंग्लैंड की 2019 वनडे वर्ल्ड कप जीत का जिक्र करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
आर्चर गांगुली की जर्सी लहराने वाली हाईलाइट्स देख रहे थे. उन्हें लगा कि वो विश्व कप फ़ाइनल है. मैंने उनसे कहा कि नहीं, वर्ल्ड कप फाइनल हमने जीता था.
यह काफी दिलचस्प है कि इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 का खिताब भी उसी दिन 14 जुलाई को लॉर्ड्स में जीता था. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम रवींद्र जडेजा (61 रन बनाकर नाबाद) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद 170 रन पर ऑलआउट हो गई. आर्चर और स्टोक्स दोनों ने आखिरी पारी में 33 विकेट लिए. स्टोक्स ने खुलासा किया कि आर्चर से अटैक की शुरुआत करवाने को लेकर उन्हें अंदर से लग रहा था. उन्होंने कहा-
मुझे ऐसा ही लग रहा था. इसीलिए मैंने जोफ्रा आर्चर से गेंदबाजी की शुरुआत करवाई और उन्होंने हमारे लिए मैच का रुख बदल दिया.
बेन स्टोक्स प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने इस मैच में 44 और 33 रन की पारी खेली. साथ ही दोनों पारियों को मिलाकर कुल पांच विकेट लिए.
IND VS ENG: क्या जसप्रीत बुमराह खेलेंगे मैनचेस्टर टेस्ट? शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया सबकुछ साफ
ADVERTISEMENT