IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्‍ट के बीच अनिल कुंबले ने गौतम गंभीर को दी लालच से बचने की सलाह, इस खिलाड़ी के लिए की खास डिमांड

India vs England series 2025: अनिल कुंबले का कहना है कि वह नितीश कुमार रेड्डी की गेंदबाजी को देखकर हैरान रह गए थे. उन्‍होंने लगातार सही जगह पर गेंद डाली.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

अनिल कुंबले

Story Highlights:

अनिल कुंबले ने नितीश कुमार रेड्डी को टेस्‍ट टीम में बनाए रखने की मांग की.

नितीश ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट लिए.

England vs India series 2025: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले ने गौतम गंभीर की अगुआई वाले मौजूदा मैनेजमेंट को लालच से बचने की सलाह दी है. उन्‍होंने सलाह दी है कि वे भारतीय की टेस्ट 11 में नितीश कुमार रेड्डी की जगह के साथ छेड़छाड़ करने के लालच से बचें और इसके बजाय उन्हें टीम में बनाए रखे. भारतीय टीम इस समय इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट में बिजी है. जहां पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक इंग्‍लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं. पहले दिन रेड्डी ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट लिए. उन्‍होंने जैक क्रॉली और बेन डकेट का शिकार किया.

IND vs ENG: 'यह बहुत गंभीर...', बेन स्‍टोक्‍स की चोट पर इंग्‍लैंड के उपकप्‍तान ओली पोप ने दी लेटेस्‍ट अपडेट

प्‍लेइंग इलेवन में चौथे तेज गेंदबाज रेड्डी को 14वें ओवर में नई गेंद सौंपी गई और उन्होंने तुरंत ही अपना प्रभाव छोड़ा. डकेट पहला शिकार बने, अगली ही गेंद पर ओली पोप का कैच शुभमन गिल ने छोड़ दिया और दो गेंद बाद जैक क्रॉली को विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया. जियो हॉटस्टार पर कुंबले ने मैच सेंटर लाइव पर कहा-

मैं नितीश कुमार रेड्डी की बेहतरीन गेंदबाजी देखकर हैरान था. उन्होंने लगातार सही जगह पर गेंद डाली. लेग साइड में डाली गई शॉर्ट गेंद तोहफे के तौर पर थी, लेकिन इसके अलावा वह अनुशासित थे. जैक क्रॉली को दी गई उनकी गेंद बेहद खूबसूरत थी.

मुझे लगता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. बल्ले से शतक जड़ा और ज्‍यादा विकेट ना लेने के बावजूद अच्छी गेंदबाज़ी की. उनके जैसे खिलाड़ी से आपको साझेदारियां तोड़ने और तेज गेंदबाजों को राहत देते हुए कंट्रोल बनाए रखने की जरूरत होती है. उन्होंने एक स्पेल में लगभग 14 ओवर फेंके. 

यह उनकी फिटनेस और कंट्रोल को दिखाता है. वह युवा हैं, शतक जड़ चुके एक काबिल बल्लेबाज हैं और एक तेज फील्‍डर भी हैं. भारत को उनके साथ बने रहना चाहिए और बदलाव करने के प्रलोभन से बचना चाहिए.

रेड्डी ने अपने करियर में अब तक एक पारी में दो से ज्‍यादा विकेट नहीं लिए हैं. उनके लिए इससे आगे बढ़ने का यह एक अच्छा मौका हो सकता है.

नितीश कुमार रेड्डी ने पहले ओवर में दो विकेट लेने के बाद क्‍यों की पैट कमिंस की तारीफ, अंग्रेजो के खिलाफ क्‍या था प्‍लान?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share