IND vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स ने शतक ठोक आसमान की तरफ क्‍यों दिखाई अंगुली? इंग्लिश कप्‍तान का अनूठा सेलिब्रेशन वायरल, Video

बेन स्‍टोक्‍स ने शतक पूरा करते ही अपने हेलमेट को उतारा और आसमान की तरफ देखकर उंगुली से इशारा किया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक का जश्‍न मनाते बेन स्‍टोक्‍स

Story Highlights:

बेन स्‍टोक्‍स ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में शतक लगाया.

स्‍टोक्‍स ने 198 गेंदों में 141 रन बनाए.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के चौथे दिन शानदार और ऐतिहासिक शतक जड़ दिया और इस शतक के बाद उन्‍होंने अनूठा जश्‍न मनाया. इंग्लैंड की पारी के 146वें ओवर में स्‍टोक्‍स ने मोहम्मद सिराज की गेंद को डीप फाइन लेग पर सही समय पर चौका जड़कर शतक पूरा किया. वह दूसरे छोर पर गए और अपना हेलमेट उतारा. इसके बाद उन्‍होंने आसमान की ओर देखते हुए अपनी तर्जनी और छोटी उंगली से इशारा किया. दरअसल उन्‍होंने इससे अपने पिता न्यूजीलैंड के रग्बी लीग फुटबॉलर जेरार्ड स्टोक्स को श्रद्धाजंलि दी. जिनका 2020 में निधन हो गया था. उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Exclusive, ASIA CUP 2025: भारत- पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को, इस दिन खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल, जानें किन- किन टीमों से टकराएगी टीम इंडिया

यह स्टोक्स का टेस्‍ट क्रिकेट में 11वां और तीन साल में पहला शतक है. उन्होंने 2022 में बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले शतक के बाद भी ऐसा ही जश्न मनाया था. स्टोक्स ने उस समय बताया था कि वहां पहुंचकर और [अपने पिता] को इस तरह याद करके अच्छा लगा. मुझे स्वार्थी बातें करना पसंद नहीं है, लेकिन आसमान की ओर देखना एक सुखद एहसास था.

 

 

स्‍टोक्‍स के नाम रिकॉर्ड

इस शतक के साथ स्टोक्स एक ही मैच में टेस्ट शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले इंग्‍लैंड के पहले और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने पिछली पारी में 72 रन देकर पांच विकेट लिए थे, जो आठ सालों में उनका पहला फाइफर था. उन्होंने इस पारी में टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे कर लिए और सोबर्स (8032 रन और 235 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट और यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे ऑलराउंडर बन गए.

स्‍टोक्‍स ने इंग्‍लैंड की पहली पारी में 141 रन बनाए. उनके पारी की बदौलत इंग्‍लैंड ने 669 रन बनाकर भारत पर 311 रन की बढ़त बनाई. उनके अलावा जो रूट ने 150 रन, बेन डकेट ने 94 रन, जैक क्राउली ने 84 रन बनाए.

Exclusive: एशिया कप 2025 का शेड्यूल आया सामने, एक ग्रुप में भारत और पाकिस्‍तान, इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share