England vs India series 2025: शुभमन गिल की अगुआई में भारत एजबेस्टन में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करने से सिर्फ सात विकेट दूर है. दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन की जरूरत है, जबकि टीम इंडिया को सात विकेट की दरकार है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 427 रन पर पारी घोषित कर इंग्लैंड के सामने 608 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. इसके बाद चौथे दिन स्टंप्स से पहले इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. जैक क्रॉली जीरो पर आउट हो गए, बेन डकेट भी टिक नहीं पाए और सबसे बड़ा झटका तब लगा जब जो रूट आउट हो गए. मोहम्मद सिराज और आकाश दीप मिलकर भारत को ऐतिहासिक जीत के करीब लेकर जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में ठोका वर्ल्ड रिकॉर्ड शतक तो रवि शास्त्री ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - पूरा देश उसको अब....
गिल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेली. सिराज ने पहली पारी में छह विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट आकाश दीप ने भी इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट लिए. भारत का पलड़ा इस मुकाबले में काफी मजबूत है, मगर इस मैच में जो चीज खलल डाल सकती है, वो है बर्मिंघम का मौसम.
आखिरी दिन बारिश का खलल
एजबेस्टन टेस्ट के आखिरी दिन बारिश खलल डाल सकती है. बीबीसी और एक्यूवेदर दोनों के अनुसार 5वें दिन सुबह-सुबह बारिश होने की आशंका है. स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे के आसपास बारिश की आशंका 79 फीसदी है. हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा, पूर्वानुमान घटता जाएगा और दोपहर 1 बजे तक पूर्वानुमान घटकर 22 फीसदी तक रह जाएगी.
मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होना है, जिसका मतलब है कि पहला सत्र बारिश की भेंट चढ़ सकता है. लंच के बाद भी खेल शुरू होने में देरी हो सकती है. हालांकि इससे भारत का गेंदबाजी का समय कम हो जाएगा, लेकिन इससे उनकी संभावनाएं पूरी तरह खत्म नहीं होंगी. तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद है और आसमान में बादल छाए रहेंगे. ये परिस्थितियां भारत के पेस अटैक के लिए काफी मददगार हो सकती हैं, जिससे गेंद को इधर-उधर घूमने का हर मौका मिलेगा.
'मोहम्मद सिराज को हम पूरा क्रेडिट नहीं देते', एजबेस्टन टेस्ट के बीच भारतीय कोच ने तेज गेंदबाज को लेकर क्यों दिया ऐसा बयान?
ADVERTISEMENT