IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने तोड़ा बैजबॉल का घमंड, एजबेस्टन के मैदान पर पहली बार लहराया तिरंगा, इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 336 रन रौंदा

IND VS ENG: भारत ने इंग्लैंड को 58 साल बाद एजबेस्टन के मैदान पर 336 रन से हराकर इतिहास रच दिया है. शुभमन गिल और आकाश दीप के तूफानी प्रदर्शन के बाद भारत ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

5 विकेट लेने के बाद जश्न मनाते आकाश दीप

Story Highlights:

भारत ने एजबेस्टन टेस्ट पर कब्जा कर लिया है

भारत ने इंग्लैंड को इस मैदान पर 58 साल बाद 336 रन से हरा दिया है

IND VS ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन के मैदान पर तिरंगा लहरा दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैच जीत लिया है. भारतीय टीम ने साल 1967 में इस मैदान पर पहला टेस्ट खेला था और तब से लेकर अब तक 8 टेस्ट मैच खेल लिए थे. लेकिन आखिरकार टीम इंडिया को इस मैदान पर 58 साल बाद जीत मिल चुकी है. भारत के लिए ये जीत इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि टीम इंडिया ने बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के इस मैच पर कब्जा किया है. भारत ने इंग्लैंड को आखिरी दिन 336 रन से धूल चटाई. भारत के लिए जीत के हीरो खुद कप्तान शुभमन गिल रहे. गिल की बदौलत ही भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 88 रन जेमी स्मिथ ने बनाए. वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश दीप छा गए और मैच में सबसे ज्यादा विकेट लिए.


बेन स्टोक्स को आउट करने के लिए ऋषभ पंत ने बुना जाल तो रवींद्र जडेजा ने दिया भरपूर साथ, वाशिंगटन सुंदर ने अंत में भेज दिया पवेलियन

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास

भारतीय टीम ने टॉस गंवाया और पहले बैटिंग करने आई. लेकिन पाटा पिच का टीम इंडिया ने पूरा फायदा उठाया और 587 रन ठोके. इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 87 रन, शुभमन गिल ने दोहरा शतक ठोका और 269 रन बना आउट हुए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 89 और वाशिंगटन सुंदर ने 42 रन का योगदान दिया. शुभमन गिल ने अपनी पारी में 3 छक्के और 30 चौके लगाए. इंग्लैंड के गेंदबाज पहली पारी में पूरी तरह फ्लॉप रहे. सिर्फ शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. 

अंग्रेजों ने बनाए 407 रन

इंग्लैंड ने भारत को करारा जवाब दिया और पहली पारी में 407 रन ठोके. यहां टॉप ऑर्डर तो फेल रहा लेकिन मिडिल ऑर्ड़र में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शतक ठोका. इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत ही इंग्लैंड की टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई. ब्रूक ने 234 गेंदों पर 158 रन बनाए. वहीं जेमी स्मिथ 184 रन बनाकर नाबाद अंत तक नाबाद रहे. जेमी स्मिथ ने 21 चौके और 4 छक्के लगाए. भारत की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज हीरो रहे. सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट. वहीं आकाश दीप ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. 

भारत के पास थी 180 रन की लीड

दूसरी पारी में टीम इंडिया के पास 180 रन की लीड थी. तीसरा दिन था और भारत ने इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य देने का पूरा प्लान कर लिया था. ऐसे में यशस्वी जायसवाल 28 रन, केएल राहुल 55 रन और करुण नायर 56 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि एक बार फिर इंग्लैंड के सामने कप्तान शुभमन गिल दीवार बने. गिल ने 162 गेंदों पर 161 रन की पारी खेल कमाल कर दिया. गिल को रोक पाना इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज के लिए बेहद ज्यादा मुश्किल साबित हो रहा था. गिल ने अपनी पारी में 13 चौके और 8 छक्के ठोके. गिल ने को अंत में शोएब बशीर ने आउट किया. गिल के अलावा पंत और रवींद्र जडेजा ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया. दोनों ने 65 और 69 रन बनाए. अंत में टीम के पास 600 से ज्यादा रन की लीड हो चुकी थी तभी 427 रन पर भारत ने 6 विकेट गंवा पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य मिला. 

भारतीय गेंदबाजों ने गेंद से उगला आग

इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य था. टीम ने चौथे दिन 3 विकेट गंवा 72 रन बना दिए थे. भारत को आखिरी दिन 7 विकेट और इंग्लैंड को जीत के लिए 535 रन बनाने थे. भारत ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. इंग्लैंड की टीम को पता चल चुका था कि उनका बैजबॉल यहां नहीं चलने वाला है. ऐसे में टीम ड्रॉ के लिए खेल रही थी. अंतिम दिन आकाश दीप ने फिर बवाल काटा. सबसे पहले उन्होंने ओली पोप को आउट कर दिन की शुरुआत की. इसके बाद हैरी ब्रूक को 23 रन पर पवेलियन भेजा. हालांकि सबसे बड़ा विकेट कप्तान बेन स्टोक्स का था जिन्हें वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया. लेकिन जेमी स्मिथ एक बार फिर क्रीज पर जम गए. स्मिथ को भी आकाश ने आउट कर टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगा दी. अंत में बशीर ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले. लेकिन अंत में आकाश दीप इंग्लैंड को 271 रन पर ढेर कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी. आकाश ने मैच में कुल 10 विकेट लिए. भार के लिए आकाश दीप ने दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट लिए. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share