IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच का तीसरा मुकाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में जारी है. इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज 99 रन बनाकर नाबद रहे और शतक पूरा करने के लिए उनको एक रन और बनाना है. लेकिन इसके लिए अब उनको 24 घंटे तक इंतजार करना होगा. वहीं भारत के लिए पहले दिन तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, सिराज और आकाश दीप नहीं बल्कि नितीश कुमार रेड्डी ने धमाल मचाया, रेड्डी ने पहले दिन सबसे अधिक दो विकेट झटके. अब टीम इंडिया दूसरे दिन इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑल आउट करके मैच में अपनी पकड़ बनाना चाहेगी.
ADVERTISEMENT
नितीश रेड्डी का कमाल
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान एक बार फिर से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता लेकिन इस बार पहले गेंदबाजी करने के बजाए बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने अटैक किया. दोनों तेज गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बैजबॉल स्टाइल के विपरीत हेलते नजर आए तो पारी के 14वें ओवर में नितीश रेड्डी ने कमाल कर दिया. रेड्डी पहली बार 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (23) और जैक क्रॉली (18) को एक ही ओवर के भीतर चलता कर दिया. जिससे इंग्लैंड के 44 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर गए थे.
जो रूट ने जमाये पैर
दो विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के लिए उनके धाकड़ बल्लेबाज जो रूट और ओली पोप ने पारी को संभाला. रूट और पोप के बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई और तभी पोप 104 गेंद में चार चौके से 44 रन बनाकर चलते बने और जडेजा ने काफी देर बाद सफलता दिलाई. इसके बाद हैरी ब्रूक भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 11 रन बनाकर चलते बने. जबकि कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट ने फिर से इंग्लैंड को संभाला. रूट पहले दिन के अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 191 गेंद में नौ चौके से 99 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि बेन स्टोक्स ने भी 102 गेंद में 39 रन की नाबद पारी खेली. इन दोनों की मदद से इंग्लैंड ने पहले दिन के अंत तक चार विकेट पर 251 रन का टोटल बनाया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT