'मोहम्‍मद सिराज को हम पूरा क्रेडिट नहीं देते', एजबेस्‍टन टेस्‍ट के बीच भारतीय कोच ने तेज गेंदबाज को लेकर क्‍यों दिया ऐसा बयान?

India vs England Series 2025: मॉर्ने मॉर्केल का कहना है कि मोहम्‍मद सिराज अक्‍सर अपनी क्षमता से अधिक ताकत लगाते हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्‍मद सिराज

Story Highlights:

मोहम्‍मद सिराज ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट की पहली पारी में छह विकेट लिए थे.

मॉर्ने मॉर्केल ने सिराज की जमकर तारीफ की.

England vs India Series 2025: मोहम्‍मद सिराज ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एजबेस्‍टन टेस्‍ट में कहर बरपा दिया है. उन्‍होंने सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्‍लैंड की पहली पारी में छ‍ह विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. सिराज की खौफनाक गेंदबाजी के आगे इंग्‍लैंड की पहली पारी भारत के 587 रन के जवाब में 407 रन पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम ने छह विकेट पर 427 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की और मेजबान के सामने 608 रन का टारगेट रखा. चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक इंग्‍लैंड ने 72 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए. इन तीन में से सिराज को एक सफलता मिली.

MLC 2025: पोलार्ड ने MI प्‍लेऑफ के करीब पहुंचाया, पहले फिफ्टी और फिर बड़ा विकेट लेकर नाइट राइडर्स के खिलाफ दिलाई छह रन से जीत

चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद भारत के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने सिराज की जमकर तारीफ की. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मॉर्केल ने कहा- 

पिछले मैच में हार के बावजूद उन चीजों पर चर्चा की, जिसमें हमें सुधार की जरूरत थी. मुझे लगता है कि हमने बेहतर किया, ये बॉलिंग अटैक के लिए यह एक अच्‍छा संकेत है.

सिराज की तारीफ करते हुए मॉर्केल ने कहा-

वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका मैं काफी सम्‍मान करता हूं. वह अक्‍सर अपनी क्षमता से अधिक ताकत लगाते हैं. मेरा मानना है कि जब वह खुद को दोषी मानते हैं तो ज्‍यादा हार्ड वर्क करते हैं. ये कुछ ऐसा है, जिसे आप अपने अग्रेशन और इरादे के बीच तालमेल बैठाते हैं वह दिल से गेंदबाजी करते हैं. अब वह तेज गेंदबाजी का नेतृत्‍व कर रहे हैं, उन्‍हें विकेट्स मिले हैं. वह दर्द के साथ भी गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं. मुझे नहीं लगात है कि कई बार हम उन्‍हें पूरा क्रेडिट देते हैं.

सिराज इस सीरीज के पहले मैच में नहीं चल पाए थे. उन्‍हें लीड्स टेस्‍ट में सिर्फ दो विकेट मिले थे, मगर दूसरे टेस्‍ट में उन्‍होंने कमाल कर दिया है. चौथे दिन के खेल तक सिराज के नाम एजबेस्‍टन टेस्‍ट में सात विकेट हो गए है.

शुभमन गिल की डबल सेंचुरी देख वैभव सूर्यवंशी ने भी इंग्‍लैंड में ठोका तूफानी शतक, फिर बोले- अब अगले मैच में 200 मारूंगा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share