आकाश दीप के सपोर्ट में उतरे टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मॉर्केल, बताया चौथे दिन क्‍यों नहीं चला गेंदबाज का जादू, कहा- वह जब भी दौड़ते है तो...

India vs England series 2025: इंग्‍लैंड को ओवल टेस्‍ट जीतने के लिए 35 रन की जरूरत है और अभी उसके हाथ में चार विकेट बचे है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

आकाश दीप और मॉर्ने मॉर्केल

Story Highlights:

आकाश दीप को चौथे दिन एक ही सफलता मिली.

आकाश दीप इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में बेअसर रहे.

टीम इंडिया ओवल टेस्‍ट जीतकर इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज ड्रॉ कराने के लिए पूरा जोर लगा रही है. भारत ने इंग्‍लैंड को सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्‍ट मैच में 374 रन का टारगेट दिया, जिसके जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक इंग्‍लैंड ने छ‍ह विकेट पर 339 रन बना लिए हैं और वह जीत से 35 रन दूर है. वहीं भारत को चार विकेट की जरूरत है. चौथे दिन भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. आकाश दीप और मोहम्‍मद सिराज बेअसर रहे. जो रूट और हैरी ब्रूक ने भारतीय गेंदबाजों की खबर लेते हुए शतक जड़ा और मुकाबले को इंग्‍लैंड की तरफ मोड़ दिया.

'तुम खिलाड़ी को इंजेक्शन देकर उसे मैदान पर उतार रहे हो', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मैनेजमेंट को लगाई फटकार

आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को चौथे दिन काफी संघर्ष करना पड़ा, जिसे देख हर कोई निराश है. आकाश दीप की गेंदबाजी को लेकर काफी आलोचना भी हो रही है. उनके गति भी थोड़ी कम हुईृ, जिसके बाद भारतीय बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल आकाश दीप के सपोर्ट में उतरे. उनका कहना है कि आकाश दीप जब भी दौड़ते हैं तो अपना 100 फीसदी देते हैं. चौथे दिन वह इसे सही से नहीं कर पाए. मॉर्केल ने उम्‍मीद जताई है कि सीरीज के आखिर दिन आकाश दीप जरूर कुछ करेंगे.

दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मॉर्केल ने आकाश दीप का सपोर्ट करते हुए कहा-

यह एक लंबी सीरीज़ रही है. वह हर बार जब भी दौड़ते हैं, अपना 100 फीसदी देते हैं. आज वह ठीक से ऐसा नहीं कर पाए, लेकिन उम्मीद है कि कल वह कुछ कर पाएंगे.

आकाश दीप को चौथे दिन हैरी ब्रूक के रूप में एकमात्र सफलता मिली. उन्‍होंने ब्रूक की पारी को 111 रन पर रोक दिया. हालांकि ब्रूक को पवेलियन भेजने में भारतीय गेंदबाजों ने थोड़ी देर कर दी थी. उन्‍होंने रूट के साथ मिलकर इंग्‍लैंड के स्‍कोर को 106/3 से 301/3 तक पहुंचा दिया.

जो रूट का कमाल, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने दुनिया के चौथे बल्लेबाज, जानिए कौन-कौन हैं दूसरी पारी के हीरो ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share