IND vs ENG, Weather Update : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच भी अंतिम दिन तक गया. अब अंतिम दिन इंग्लैंड को जहां जीत के लिए 35 रन चाहिए तो टीम इंडिया को इसके भीतर ही चार विकेट और जीत के लिए चाहिए. ऐसे में टीम इंडिया की राह मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं है. मगर ओवल टेस्ट मैच के अंतिम दिन अगर भयंकर बारिश के चलते मैच नहीं हुआ तो फिर टीम इंडिया को सीरीज हार के साथ घर वापसी करनी पड़ेगी. क्योंकि बारिश के चलते मैच ड्रॉ होगा तो टीम इंडिया को 1-2 से सीरीज में हार झेलनी पड़ेगी, जबकि कहीं चार विकेट लिए तो 2-2 से सीरीज बराबरी पर समाप्त हो सकती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अंतिम दिन मौसम कैसा रहेगा.
ADVERTISEMENT
ओवल टेस्ट मैच के पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम ?
ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम जब 374 रन के लक्ष्य से 35 रन दूर रह गई थी. तभी मैदान में तेज बारिश आने के चलते दिन के स्टंप्स का ऐलान कर दिया गया. अब पांचवें दिन लंदन के मौसम पर नजर डालें तो सुबह थोड़ा मौसम खुला रहगा लेकिन दोपहर के समय 60 प्रतिशत तक बारिश की संभावना जताई जा रही है. यानि इंग्लैंड या फिर टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी है तो लोकल समयानुसार (लंदन का टाइम) 11 बजे शुरू होने वाले मैच को एक या दो घंटे के समय में जीत लेना होगा. क्योंकि दोपहर के दो बजे के बाद से बारिश के आसार नजर आ रहे हैं और आसमान में काले बादल भी छाए रहेंगे. इस लिहाज से फैन को मैच देखने को मिलेगा और दोनों टीमें जल्द से जल्द इस मैच को समाप्त करना चाहेंगी.
साल 2007 से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीता भारत
वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया को पहले लीड्स टेस्ट में हार मिली थी. इसके बाद भारत ने एजबेस्टन के मैदान में टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली जीत दर्ज की. जिससे 1-1 से सीरीज बराबर होने के बाद टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 22 रन से नजदीकी हार झेलनी पड़ी थी. मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया ने दमदार खेल दिखाया लेकिन ये बराबरी पर समाप्त हुआ तो अब भारतीय टीम पांचवें टेस्ट में जीत हासिल करके इसे 2-2 की बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी. जबकि 18 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत का सपना मैनचेस्टर टेस्ट की बराबरी के साथ ही समाप्त हो गया था. भारत ने पिछली बार साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG : इंग्लैंड के किस बल्लेबाज ने भारत की रातों की उडाई नींद, मोर्ने मोर्केल ने कहा - उसको आउट करके...
ADVERTISEMENT