IND vs ENG : इंग्लैंड के किस बल्लेबाज ने भारत की रातों की उडाई नींद, मोर्ने मोर्केल ने कहा - उसको आउट करके...

IND vs ENG : इंग्लैंड के किस बल्लेबाज ने भारत की रातों की उडाई नींद, मोर्ने मोर्केल ने कहा - उसको आउट करके...
मॉर्ने मॉर्केल

Story Highlights:

IND vs ENG : जो रूट ने ठोका शतक

IND vs ENG : जो रूट ने रखी जीत की नींव

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम ओवल टेस्ट मैच भी अंतिम दिन में चला गया. भारत को जीत के लिए जहां चार विकेट की दरकार है तो टीम इंडिया जीत से 35 रन दूर है. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 105 रन तो हैरी ब्रूक ने 111 रन की शतकीय पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने 374 रनों के चेज में अभी तक स्थिति मजबूत कर रखी है. ऐसे में भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के जो रूट ने रातों के नींद उड़ा रखी है.

जो ने हमारी रीतों की नींद उड़ा रखी है. इसलिए मैं काफी खुश हूं कि हमने उसे आउट कर लिया है.

'डाल ना जैसे डालता है', हैरी ब्रूक के अटैक से परेशान हुए आकाश दीप तो शुभमन गिल ने खोया आपा, बीच मैच लगाई डांट

जीत से 35 रन दूर इंग्लैंड

वहीं मैच की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला ओवल के मैदान में जारी है. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 224 रन तो इसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए थे. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 396 रन बनाकर इंग्लैंड को चेज करने के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड के एक समय 106 पर तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन जो रूट (105) और हैरी ब्रूक (111) की शतकीय पारी से इंग्लैंड ने जीत की तरफ कदम बढ़ाया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हुई. लेकन रूट और ब्रूक दोनों आउट हो चुके हैं और इंग्लैंड के लिए अब जेमी स्मिथ और जेमी ओवर्टन क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को जहां 4 विकेट की दरकार है तो अंग्रेज जीत से सिर्फ चार विकेट दूर है.

IND vs ENG: क्रिस वॉक्स को लेकर जो रूट ने टीम इंडिया को डराने वाली अपडेट, बोले- यह ऐसी सीरीज है जिसमें...