IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच शमी की वापसी पर बड़ी अपडेट, जानिये किस टीम में मिली जगह ?

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच तेज गेंदबाज शमी पर ई बड़ी अपडेट और उनको घरेलू क्रिकेट की एक टीम में मिली जगह.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Mohammed Shami of India during day three of the ICC World Test Championship Final between Australia and India at The Oval on June 09, 2023 in London, England

मोहम्मद शमी

Story Highlights:

IND vs ENG : शमी की वापसी पर बड़ी अपडेट

IND vs ENG : शमी को ईस्ट जोन की टीम में मिली जगह

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जहां बाहर चल रहे हैं. वही शमी की क्रिकेट के मैदान में वापसी को लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आई है. शमी ने इंजरी के बाद लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में तो खुद की फिटनेस साबित की लेकिन वह अभी तक रेड बॉल क्रिकेट के लिए फिटनेस हासिल नहीं कर सके है.

शमी को इस टीम में मिला मौका

ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार शमी को दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की 50 खिलाड़ियों की संभावित टीम में रखा गया है. साल 2025-26 घरेलू क्रिकेट सीजन का आगाज दलीप ट्रॉफी से होगा और इसके मुकाबले 28 अगस्त से शुरू होंगे.

शमी की बात करें तो एंकल इंजरी के बाद उनके घुटने में दिक्कत आ गई थी. जिससे शमी साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद सीधे 2025 सीजन में वापसी कर सके थे. शमी ने जसप्रीत बुमराह के गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच मैचों में नौ विकेट झटके थे. लेकिन नई फ्रेंचाइज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उनका आईपीएल 2025 सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा और वह 9 पारियों में सिर्फ छह विकेट ही ले सके जबकि 11 के करीब की रन रेट से रन लुटाये थे.

इंग्लैंड क्यों नहीं गए शमी ?

शमी को इंग्लैंड दौरे से बाहर रखते हुए टीम इंडिया के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि मेडिकल टीम के लोगों ने हमें बताया कि वह इस सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. वो सीरीज़ के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पिछले हफ़्ते उन्हें एक झटका लगा, और उनके कुछ एमआरआई भी हुए हैं, जिसके बाद मुझे नहीं लगता कि वह पांच टेस्ट मैच खेल पायेंगे. शमी भारत के लिए अभी तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

WCL 2025 : हजीफ की धमाकेदार पारी से पाकिस्तान का जीत से आगाज, इंग्लैंड को पांच रन से मिली नजदीकी हार

एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग के बॉयकॉट में BCCI के साथ आये अन्य देश, बांग्लादेश में बैठक को लेकर मचा बवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share