एशिया कप 2025 में इस साल संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर माह से शुरू होना है. इससे पहले एशियाई क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग को लेकर हंगामा मचा हुआ. क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी बांग्लादेश के ढाका में इसकी मीटिंग 22 जुलाई को कराना चाहते हैं. जिसमें राजनयिक तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने किसी भी अधिकारी को भेजने से साफ़ मना कर दिया. जबकि बीसीसीआई के साथ बाकी सदस्य भी आ गए हैं.
स्पोर्ट्स तक को सूत्र ने आगे बताया कि जहां तक एशिया कप की मेजबानी का सवाल है, बैठक में अभी तक बड़ा गतिरोध बना हुआ है, क्योंकि मोहसिन नकवी बैठक बांग्लादेश में आयोजित करने पर अड़े हुए हैं.
किस फॉर्मेट में होगा एशिया कप 2025?
एशिया कप 2025 की बात करें तो आगामी साल 2026 को देखते हुए इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. पांच सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक ये टूर्नामेंट खेला जा सकता है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच एक नहीं बल्कि दो मैच हो सकते हैं. हालांकि एशिया कप 2025 को लेकर अभी तक कुछ भी अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें :-