भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने इंग्लैंड में रेड बॉल क्रिकेट खेलने से किया इनकार, सामने आई ये बड़ी वजह

भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने इंग्लैंड में रेड बॉल क्रिकेट खेलने से किया इनकार, सामने आई ये बड़ी वजह
रुतुराज गायकवाड़

Story Highlights:

Ruturaj Gaikwad : इंग्लैंड नहीं जाएंगे रुतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad : काउंटी क्रिकेट खेलने से किया मना

Ruturaj Gaikwad : भारत और इंग्लैंड के बीच जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के और भारत के ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने अब इंग्लैंड जाने से इनकार कर दिया है. गायकवाड़ को काउंटी चैंपियनशिप के पांच मैच खेलने थे, लेकिन अब उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर जाने से मना कर दिया है. इसकी जानकारी यॉर्कशर क्रिकेट क्लब ने दी है.

काउंटी चैंपियनशिप से गायकवाड़ ने नाम लिया वापस

अब गायकवाड़ काउंटी चैंपियनशिप के जरिये 22 जुलाई से इंग्लैंड में रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते थे. लेकिन उन्होंने अपने यॉर्कशर क्लब को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए मना कर दिया है. गायकवाड़ इस टीम के लिए कुल 5 मुकाबले खेलने वाले थे. अब रुतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र के लिए सीधे घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं. भारत के लिए वह अभी तक छह वनडे मैचों में 115 रन और 23 टी20 मैचों में 633 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : मैनचेस्टर में सीरीज बचाने के लिए अजिंक्य रहाणे ने गिल और और गंभीर को दी बड़ी सलाह, कहा - अगर 20 विकेट लेने हैं तो...

IND vs ENG: इंग्लिश क्रिकेटर को कंधा मारने और सजा मिलने पर भारतीय बल्लेबाज ने दी सफाई, कहा- मुझे नहीं लगता कि...