भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट से ठीक पहले ही दोनों टीमों के बीच माहौल गरमा चुका है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ट्रेनिंग सेशन के दौरान पिच को देखने को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के ग्राउंड्समैन ली फोर्टिस के बीच बहस हो गई थी. ये बहस काफी समय तक चली. अंत में टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने साफ कर दिया कि फोर्टिस का कहना था कि हमें पिच से 2.5 मीटर दूर रहना होगा. लेकिन अब इस मामले पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
ADVERTISEMENT
WLC 2025: क्या फिर रद्द होगा भारत- पाकिस्तान का मैच? सीनियर खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल खेलने से किया इनकार
हमें इस तरह का कोई आदेश नहीं मिला था: गिल
शुभमन गिल ने 5वें टेस्ट से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले को लेकर कहा कि, मुझे यहां तक याद है हमें ये कभी नहीं बताया गया था कि आपको पिच से 2.5 मीटर दूर रहना है. मुझे नहीं पता कि कल इतने ज्यादा विवाद क्यों हुआ.
वहीं गिल ने मैचों के बीच गैप को लेकर भी बयान दिया और कहा कि, सभी मैच 5वें दिन तक चले हैं. इससे पहले कब ऐसा हुआ है नहीं पता. ये एक शानदार सीरीज है. वहीं मैचों के बीच गैप को चलते ये दौरा लंबा हो गया है.
शुभमन गिल ने अंत में यही कहा कि एक कोच को पूरा अधिकार होता है कि वो पिच को करीब से देखे. मुझे नहीं पता कि क्यूरेटर ने ऐसा क्यों नहीं होने दिया. ये पहली बार नहीं है जब हम करीब से विकेट को देख रहे थे.
क्या था पूरा विवाद?
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल मैदान के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हो गई थी और गंभीर को मैदानकर्मियों की ओर अंगुली उठाकर यह कहते सुना गया ,‘‘ तुम नहीं बताओगे कि हमे क्या करना है।’’ ओवल पर भारत और इंग्लैंड के बीच बृहस्पतिवार से पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा. मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में हार की कगार पर पहुंचकर ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम ने दो दिन पहले अभ्यास शुरू कर दिया है.
अभ्यास सत्र के दौरान गंभीर और क्यूरेटर के बीच की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को बीच बचाव करना पड़ा था. बल्लेबाजी कोच कोटक ने बीच बचाव किया और फोर्टिस को दूसरे कोने पर ले जाकर उनसे लंबी बात की. इसके बाद फोर्टिस और गंभीर अलग अलग रास्ते चले गए लेकिन गंभीर अभ्यास सत्र के लिए लौटे.
ADVERTISEMENT