भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन एक बार फिर कहानी पहले टेस्ट की तरह ही रही. पिच ने वही व्यवहार किया जहां बैटर्स ने रन लूटे. ऐसे में एक बार दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के नाम रहा. जायसवाल हालांकि शतक से चूक गए. लेकिन जायसवाल ने साबित कर दिया कि वो इंग्लैंड के लिए काल हैं और पूरी सीरीज में उनका ही दबदबा रहेगा. बेन स्टोक्स से भिड़ने के बावजूद भी जायसवाल नहीं रुके. हालांकि अंत में इंग्लैंड के कप्तान ने ही जायसवाल को 87 रन पर पवेलियन भेजा. जायसवाल सिर्फ 13 रन से अपने शतक से चूक गए.
ADVERTISEMENT
BAN VS SL: चरिथ असलंका की 106 रनों की शतकीय पारी के आगे बांग्लादेश के छूटे पसीने, 25 रन के भीतर गंवाए 8 विकेट, 77 रन से गंवाया पहला वनडे
शुभमन गिल का धमाकेदार शतक
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट गंवा 310 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर शुभमन गिल 114 रन और रवींद्र जडेजा 41 रन बना क्रीज पर जमे हुए हैं. पहला दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नाम रहा. गिल ने शतक ठोका. गिल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक बनाया था. लेकिन इंग्लैंड सीरीज में पहली बार खेलने वाले नीतीश रेड्डी फ्लॉप रहे. नीतीश रेड्डी 1 रन पर क्लीन बोल्ड हो गए. वहीं पिछले मैच में शतक उड़ाने वाले केएल राहुल भी 2 रन पर क्रिस वोक्स का शिकार हो गए.
अब क्रीज पर गिल का साथ देने ऋषभ पंत आए. पंत से फिर पिछली पारी की उम्मीद थी लेकिन पंत को शोएब बशीर ने अपनी जाल में फंसाया और पंत 42 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. अब गिल का साथ देने रवींद्र जडेजा आए. जडेजा ने शुरुआत से ही बेहद संभलकर खेला और कप्तान का पूरा साथ दिया.
गिल- जडेजा के बीच 99 रन की साझेदारी
भारत ने 81वें ओवर में 300 रन पूरे किए. चायकाल तक भारत ने 3 विकेट गंवा 182 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद टीम ने दो विकेट गंवाए. इसमें नीतीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत आउट हुए. भारतीय बल्लेबाजों के बीच साझेदारी की बात करें तो करुण नायर और जायसवाल के बीच 80 रन की साझेदारी हुई. वहीं गिल और जायसवाल ने 66 रन वहीं पंत और गिल के बीच 47 और अंत में जडेजा और गिल ने 99 रन की साझेदारी की. वहीं इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 2 विकेट, ब्रायडन कार्स ने 1, बेन स्टोक्स ने 1 और शोएब बशीर ने 1 विकेट लिए.
ADVERTISEMENT