गौतम गंभीर की पिच क्यूरेटर से क्यों हुई लड़ाई? बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बताई पूरी सच्चाई, बोले- उन्होंने हमें साफ मना...

गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच उस वक्त झड़प हो गई जब उन्होंने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ को पिच से दूर रहने को कहा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सितांशु कोटक, गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर

Story Highlights:

गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच लड़ाई हो गई

सितांशु कोटक ने कहा कि ये लड़ाई पिच से दूर हटने को लेकर हुई

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान उस वक्त बवाल हो गया जब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पिच क्यूरेटर से जा भिड़े. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें गंभीर को लगातार पिच क्यूरेटर से बहस करते देखा गया. गौतम गंभीर ने यहां ये भी कहा कि, तुम्हें जिसके पास शिकायत करनी है कर देना. लेकिन ये लड़ाई क्यों हुई इसको लेकर अब टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने सबकुछ साफ कर दिया है. 

बैटिंग कोच ने बताई पूरी सच्चाई?

टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया और कहा कि, जब हम पिच को देख रहे थे तब पिच क्यूरेटर ने हमें 2.5 मीटर दूर रहने के लिए कहा. हमने जॉगर्स पहने थे. हमें काफी अजीब लगा. अगर आप पिच को रबर स्पाइक्स पहनकर देख रहे हैं तो इसमें कोई गलत बात नहीं है. हमने यहां देखा कि मैदान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. ये एक पिच है कोई अनोखी चीज नहीं. 

सितांशु कोटक ने आगे कहा कि, क्यूरेटर पहले हमारे सपोर्ट स्टाफ पर चिल्लाया और ये तब हुआ जब वो लोग आइस बॉक्स रखने की कोशिश कर रहे थे. इसी के चलते गौतम गंभीर को गुस्सा आ गया. हर कोई जानता है कि द ओवल के क्यूरेटर से बात करना कितना मुश्किल है. अंत में सितांशु ने ये भी कहा कि वो किसी भी तरह की ऑफिशियल शिकायत नहीं करेंगे. 

सीरीज से जुड़ा एक और विवाद

इंग्लैंड-भारत सीरीज में एक और विवाद जुड़ गया. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल, जैक क्रॉली पर अपना आपा खो बैठे थे, क्योंकि उन्होंने जानबूझकर एक अतिरिक्त ओवर से बचने के लिए समय बर्बाद किया था. इसके बाद मैनचेस्‍टर में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने बेन स्टोक्स के आखिरी घंटे में टेस्ट ड्रॉ कराने के अनुरोध को ठुकरा दिया था, जिस वजह से जडेजा की इंग्‍लैंड के प्‍लेयर्स से बहस हो गई थी.

IND vs ENG: मैनचेस्‍टर में शतक ठोकने के बाद रवींद्र जडेजा ने क्‍यों नहीं चलाई तलवार? पत्‍नी ने बताई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share