भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में कमाल कर दिया. वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा इस मैच के हीरो साबित हुए क्योंकि दोनों ने अंत में भारत को हार से बाहर निकाल मैच को ड्रॉ पर खत्म कर दिया. लेकिन इस दौरान कई विवाद भी हुए जिसमें रवींद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स से हाथ मिलाने से मना कर दिया. इस विवाद के बाद इंग्लैंड के हर खिलाड़ी ने दोनों भारतीय बल्लेबाजों पर अटैक किया. इस बीच साउथ अफ्रीका के दिग्गज पेसर डेल स्टेन ने बड़ा बयान दिया है.
डेल स्टेन ने आगे कहा कि, इस प्याज की कई अलग अलग परतें हैं और हर परत किसी ने किसी को रुलाएगी. यहां पर सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि लोगों को समझ नहीं आ रहा. बैटर्स यहां 100 के लिए नहीं खेल रहे थे, बल्कि वो ड्रॉ के लिए खेल रहे थे. यही गोल था कि मैच को ड्रॉ कराओ. वहीं अगर कोई आपसे आकर हाथ मिला रहा है तो जेंटलमैन के तौर पर आपको भी हाथ मिलाना चाहिए. नियम के अनुसार ये काफी अजीब लगा और ऐसा लगा कि लोग मुफ्त में माइलस्टोन हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अंत में माइलस्टोन हासिल करने के लिए उन्हें और आक्रामक होना चाहिए था.
बता दें कि भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए. साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 61 रन ठोके. जबकि ऋषभ पंत ने 54. बेन स्टोक्स ने 5 विकेट लिए. इसके बाद इंग्लैंड ने 669 रन नबाए. इसमें जो रूट ने 150 और स्टोक्स ने 141 रन ठोके. इंग्लैंड ने 311 रन की लीड हासिल की. फिर भारतीय बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 188 रन की साझेदारी हुई. राहुल 90 और गिल 103 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में जडेजा और सुंदर ने मैच ड्रॉ करा दिया.