आईपीएल 2025 सीजन के बाद टेस्ट टीम इंडिया को जहां इंग्लैंड दौरे पर जाना है. वहीं इस बीच बीसीसीआई ने इंडिया ए टीम का ऐलान भी इंग्लैंड दौरे के लिए कर दिया है. इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें करुण नायर और इशान किशन भी शामिल हैं और अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया है. लेकिन अभी तक इंडिया ए टीम के साथ जाने वाले सपोर्ट स्टाफ का ऐलान नहीं हुआ था. जिसको लेकर अब मीडिया रिपोर्ट सामने आ चुकी है.
ADVERTISEMENT
इंडिया ए का कैसा है सपोर्ट स्टाफ ?
इंडिया ए की टीम इंग्लैंड दौरे पर दो फर्स्ट क्लास मैच (चार दिवसीय) खेलेगी. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक़ इंडिया ए की टीम के साथ हेड कोच के तौरपर गौतम गंभीर और एनसीएस हेड वीवीएस लक्ष्मण नहीं जा रहे हैं. बल्कि इंडिया ए के हेड कोच के तौरपर ऋषिकेश कानितकर, फील्डिंग कोच के रोल में असं के सुभोदीप घोष और गेंदबाज कोच के रोल में ट्रॉय कूली टीम से साथ होंगे.
कौन है ऋषिकेश कानितकर ?
इंडिया ए के हेड कोच ऋषिकेश कानितकर की बात करें तो वह पूर्व भाररतीय क्रिकेट हैं और टीम इंडिया के कुछ समय के लिए ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेले. बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. उन्होंने साल 2015 में संन्यास लिया और रणजी ट्रॉफी में आठ हजार से अधिक रन बनाए. इतना ही रणजी ट्रॉफी के एलीट और प्लेट लीग से खिताब जीतने वाले एकमात्र कप्तान भी हैं.
इंडिया ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.
इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल :-
मैच | दिन | वेन्यू |
पहला फर्स्ट क्लास मैच | 30 मई से दो जून | कैंटबरी |
दूसरा फर्स्ट क्लास मैच | छह जून से नौ जून | नॉर्थम्प्टन |
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT