IND vs ENG: ओवल टेस्ट रोमांच की तरफ, दूसरे दिन बने 342 रन, 15 विकेट गिरे, भारत के पास 52 की बढ़त, दो बल्लेबाज भी गंवाए

IND vs ENG: भारत की पहली पारी दूसरे दिन केवल 20 रन जोड़कर सिमट गई. इंग्लैंड ने इसके जवाब में 247 रन बनाते हुए पहली पारी में 23 रन की बढ़त हासिल की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

mohammed siraj

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए दूसरी पारी में तेजी से रन जुटाते हुए फिफ्टी जड़ी.

भारत दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन बना चुका है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट दो दिन के खेल के बाद रोमांच की तरफ बढ़ रहा है. टीम इंडिया के पास दूसरे दिन के खेल के बाद 52 रन की बढ़त है और उसके दो विकेट गिर चुके हैं. यशस्वी जायसवाल के नाबाद अर्धशतक के दम पर भारत दो विकेट पर 75 रन बना चुका है. उसकी पहली पारी 224 रन तक चली थी. इसके जवाब में इंग्लैंड ने जैक क्रॉली के 64 और हैरी ब्रूक के 53 रन के दम पर 247 रन बनाए. उसे पहली पारी के आधार पर 32 रन की बढ़त प्राप्त हुई. लेकिन जायसवाल ने दूसरी पारी में आक्रामक खेल दिखाते हुए भारत को आगे कर दिया. हालांकि केएल राहुल (7) और साई सुदर्शन (11) आउट हो चुके हैं.

जसप्रीत बुमराह के सामने अब नई मुसीबत, एशिया कप या वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज में से क्या खेलेंगे? सामने आई पूरी कहानी

भारत की पहली पारी दूसरे दिन के खेल में जल्दी ही सिमट गई. छह विकेट पर 204 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन केवल 20 रन ही स्कोर में जुड़े. नायर 57 रन बनाकर सबसे पहले आउट हुए और इसके साथ ही छह रन के अंदर सभी चार विकेट गिर गए. गस एटकिंसन ने इनमें से तीन शिकार किए और पांच विकेट पूरे किए. जॉश टंग को तीन विकेट मिले.

डकेट-क्रॉली का तूफानी आगाज

 

इंग्लैंड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. शुरू के कुछ ओवर्स में आकाश दीप ने इंग्लिश ओपनर्स को परेशान किया और कुछ मौके बनाए. इसके इतर नई गेंद से भारत के गेंदबाज बेअसर रहे और इंग्लैंड ने तूफानी गति से रन जुटाए. क्रॉली और बेन डकेट ने मिलकर छह से ऊपर की रनरेट से स्कोर चलाया. दोनों ने काफी बाउंड्री बटोरीं. सातवें ओवर में इंग्लैंड के 50 रन पूरे हो गए. डकेट ने दो छक्के लगाए और दोनों ही अतरंगे अंदाज में. पहले रिवर्स स्कूप और फिर रैंप शॉट के जरिए. आकाश की गेंद पर वह कई बार बचे और आखिर में उनकी गेंद पर ही आउट हुए. डकेट ने 38 गेंद में 43 रन की पारी खेली और पहले विकेट के रूप में वापस गए. क्रॉली ने 42 गेंद में फिफ्टी पूरी की. उनकी पारी का अंत प्रसिद्ध ने किया और रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया.

भारत को गेंदबाजों ने कराई वापसी

 

ऑली पोप (22), जो रूट (29) ने कुछ समय तक भारतीय गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया. लेकिन दोनों को ही सिराज ने एलबीडब्ल्यू कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. सिराज ने जैकब बेथेल (6) और प्रसिद्ध ने जैमी स्मिथ (8) व जैमी ऑवर्टन (0) को एक ही ओवर में आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. हैरी ब्रूक ने एक छोर थामे रखा और चाय के बाद इंग्लैंड को बढ़त दिला दी. वह आखिरी विकेट के रूप में सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए. उन्होंने पांच चौकों और एक छक्के से 53 रन बनाए. क्रिस वॉक्स कंधे में चोट के चलते बैटिंग को नहीं आ सके. ऐसे में इंग्लैंड की पारी 247 रन पर समाप्त हुई और उसे 23 रन की बढ़त मिली. इस सीरीज में इंग्लैंड ने दूसरी बार पहली पारी की बढ़त ली.

'आप ऐसा नहीं कर सकते', प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट को छेड़ा तो अंपायर बीच में कूदे, राहुल से हो गई झड़प, सामने आया वीडियो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share