IND vs ENG: टीम इंडिया का मैनचेस्टर में बहुत खराब टेस्ट रिकॉर्ड, 89 साल से खेल रही मैच, अभी तक नहीं मिली जीत

IND vs ENG Test record: भारतीय टीम 1936 से मैनचेस्टर में इंग्लैंड से टेस्ट खेल रही है. 2014 में आखिरी बार इस मैदान पर दोनों की टक्कर हुई थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shubman Gill

गेंद की शेप को लेकर नाखुश दिखे शुभमन गिल (Photo: Reuters)

Story Highlights:

भारत 11 साल बाद मैनचेस्टर में टेस्ट खेलेगा.

भारत मैनचेस्टर में अभी तक दो बार पारी से टेस्ट हारी है.

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से अगला टेस्ट मैनचेस्टर में खेलेगी. यह मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा. पांच मैच की सीरीज में अभी टीम इंडिया 1-2 से पीछे है. ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को चौथे टेस्ट में जीत चाहिए होगी. लेकिन यह आसान नहीं रहने वाला है. भारत को अभी तक मैनचेस्टर में कभी जीत नहीं मिली है. उसने इंग्लैंड से नौ टेस्ट यहां पर खेले हैं और अभी तक हाथ खाली ही रहे हैं.

WCL: दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी पहनकर खेलेगी वेस्ट इंडीज टीम, 10 से 30 ग्राम तक 18 कैरेट सोने की होगी सजावट

भारत ने जो नौ टेस्ट मैनचेस्टर में खेले उनमें से चार हारे और पांच ड्रॉ हुए हैं. उसने इस मैदान पर पहला मुकाबला 1936 में इंग्लैंड से खेला था. आखिरी बार यहां दोनों की टक्कर 2014 में हुई थी. ऐसे में 11 साल बाद अब 2025 में भारत और इंग्लैंड मैनचेस्टर के मैदान में टेस्ट खेलते हुए दिखेंगे. भारत ने जब पहली बार यहां टेस्ट खेला था तो वह ड्रॉ रहा था. साथ ही जो आखिरी खेला उसमें पारी से हार मिली थी.

भारत ने मैनचेस्टर में कब-कब खेले टेस्ट

 

नतीजा साल पहली पारी स्कोर दूसरी पारी स्कोर कप्तान
ड्रॉ 1936 203 390/5 विजयनगर महाराज
ड्रॉ 1946 170 152/9 इफ्तिखार अली खान पटौदी
हार 1952 58 82 विजय हजारे
हार 1959 208 376 दत्ता गायकवाड
ड्रॉ 1971 212 65/3 अजीत वाडेकर
हार 1974 246 182 अजीत वाडेकर
हार 1982 379/8 बैटिंग नहीं आई सुनील गावस्कर
ड्रॉ 1990 432 343/6 मोहम्मद अजहरुद्दीन
हार 2014 152 161 महेंद्र सिंह धोनी

भारत को दो बार मैनचेस्टर में पारी से मिली हार

 

भारत को जिन चार टेस्ट में अभी तक मैनचेस्टर में हार मिली है उनमें से दो बार पारी से शिकस्त मिली. इनमें 1952 में पारी और 207 का अंतर रहा. 2014 में पारी और 54 रन से शिकस्त मिली. वहीं 1959 में 171 और 1974 में  113 रन से हार झेलनी पड़ी. मैनचेस्टर में भारत का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 432 रन रहा है तो सबसे छोटा स्कोर 58 रहा है. अजीत वाडेकर इकलौते भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने इस मैदान पर दो बार भारत का नेतृत्व किया.

IND vs ENG: टीम सेलेक्शन से दूर कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और अभिमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड दौरे पर क्या कर रहे, कैसे काट रहे समय

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share