England vs India series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तानी श्ख्स को लेकर बवाल मचा, जिसके बाद अब लंकाशर ने जांच शुरू कर दी है. दरअसल चौथे टेस्ट के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड में फैन को पाकिस्तानी टीम की जर्सी जैसी लगने वाली शर्ट को ढकने के लिए कहा गया. पाकिस्तानी मीडिया ने फैन की पहचान फारूक नजर के रूप में की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें मैदान पर मौजूद सुरक्षा स्टाफ का एक सदस्य उनसे पाकिस्तान टीम की जर्सी जैसी शर्ट को ढकने के लिए कह रहा था. लंकाशर ने कहा है कि वे उस घटना की जांच कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Exclusive: 'विराट कोहली को 2019 में आरसीबी कप्तान के पद से हटाया जाना तय था', पूर्व IPL साथी का चौंकाने वाला खुलासा
लंकाशर का कर्मचारी बताने वाले सिक्योरिटी गार्ड का कहना है-
कंट्रोल रूम ने मुझसे पूछा है कि क्या आप उस शर्ट को ढक सकते हैं.
बाद में एक मैनजमेंट को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि शर्ट को राष्ट्रवादी माना जा सकता है.
इसके बाद एक पुलिस अधिकारी पाकिस्तानी शख्स के पास आया और फिर शख्स को स्टैंड से दूर बातचीत करने के लिए कहते हैं. क्रिकइंफो के अनुसार फैन ने अपनी शर्ट को कवर नहीं किया, बल्कि इसकी बजाय मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. हालांकि यह क्लीयर नहीं है कि मैनचेस्टर टेस्ट मैच के किस दिन यह घटना हुई, मगर लंकाशर ने इसकी पुष्टि कर दी है कि वे इसक मामले की जांच कर रहे हैं. लंकाशर के एक स्पोकपर्सन ने कहा-
हमें इस घटना की जानकारी है और हम इस मामले से जुड़े फैक्ट को पूरी तरह से समझने के लिए कदम उठा रहे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. अब दोनों टीमों के बीच 31 जुलाई से चार अगस्त के बीच द ओवल में 5वां टेस्ट मैच खेला जाएगा.
बड़ी खबर: इंग्लैंड से वापस भारत लौटा स्टार पेसर, इन कारणों के चलते अब नहीं खेल पाएगा मैच
ADVERTISEMENT