'मैदान तो तुम्हारा...', IND vs ENG टेस्ट सीरीज का प्रोमो आया सामने, इंग्लैंड को दिया चैलेंज, टीम इंडिया के इन सितारों की दिखी झलक

भारतीय टीम को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद यह भारत की पहली सीरीज होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Team India Players in Test Cricket

Team India Players in Test Cricket (Photo-Getty Images)

Story Highlights:

भारत ने तीन बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती है.

भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज अपने नाम की.

भारत और इंग्लैंड के बीच जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होनी है. 20 जून को हेडिंग्ले में पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए अभी दोनों टीमों की ओर से स्क्वॉड का ऐलान होना है. इससे पहले भारत में आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने सीरीज का प्रोमो जारी कर दिया. इसकी टैगलाइन है- 'ग्राउंड तो तुम्हारा है, जीत हमारी.' इसमें कई बड़े भारतीय सितारे नज़र आए हैं जिनमें सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत शामिल रहे.

इशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक, IPL 2025 में छह भारतीयों का सबसे बड़ा कमाल, मुंह देखते रह गए विदेशी धुरंधर

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के प्रोमो में भारतीय टीम ने जब-जब अंग्रेजों की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती है उसकी झलक दिखाई गई. सबसे पहले 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में कामयाबी मिलने के बाद 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती. 2007 में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में आखिरी बार टीम इंडिया को सीरीज जीतने में सफलता मिली थी.

भारत की इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट सीरीज में क्या हुआ था

 

इसके बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार चल रहा है. दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड में जो आखिरी सीरीज हुई थी वह 2-2 से बराबर रही थी. तब भारतीय टीम एक समय 2-1 से सीरीज में आगे थी. फिर कोरोना के चलते इसे रोकना पड़ा. 2022 में जब सीरीज का आखिरी मैच हुआ उसमें भारत हार गया और सीरीज जीतने का उसका सपना अधूरा रह गया.

भारतीय टीम को मिलेगा नया टेस्ट कप्तान

 

इंग्लैंड जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान का ऐलान भी होना है. इसके लिए शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की दावेदारी है. सेलेक्टर्स इन तीनों में से किसी एक को टेस्ट कप्तान बनाएंगे. साथ ही इस दौरे पर भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं होंगे. दोनों इस फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं.

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

टेस्ट वेन्यू तारीख
पहला लीड्स 20-24 जून
दूसरा बर्मिंघम 2-6 जुलाई
तीसरा लॉर्ड्स 10-14 जुलाई
चौथा मैनचेस्टर 23-27 जुलाई
पांचवां दी ओवल 31 जुलाई-4 अगस्त

'ऐसे खिलाड़ियों को बड़ी कीमत पर रिटेन करना बंद करो', ऋषभ पंत की LSG हुई IPL 2025 से बाहर तो भारतीय लेजेंड ने लगाई क्लास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share