चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ बीच टेस्ट सीरीज से बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर ऐसी चर्चा चल रही थी कि वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइज सनराइजर्स हैदराबाद से अलग होना चाहते हैं. अब हैदराबाद से अलग होने की खबर पर भारतीय ऑलराउंडर नीतीश ने चुप्पी तोड़ी और पूरी सच्चाई बताई.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल का जवाब नहीं! 35 सालों में मैनचेस्टर के मैदान पर ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन में उन्हें रिटेन करने के लिए 6 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. वह उन पांच खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्हें SRH ने 2024 सीज़न के फ़ाइनल में पहुँचने के बाद रिटेन किया था. नीतीश और अभिषेक शर्मा केवल दो भारतीय खिलाड़ी थे, जिन पर फ्रैंचाइज ने दिसंबर 2024 में होने वाली मेगा-नीलामी में भरोसा जताया था.
हैदराबाद में नीतीश का रोल
नीतीश को लेकर ऐसी चर्चा थी कि वह अपनी भूमिका से बहुत खुश नहीं है. उन्होंने आईपीएल 2025 सीजन में 13 मैच खेले. उन्होंने मुख्य रूप से बल्लेबाज़ी की और पूरे सीजन में केवल 5 ओवर ही गेंदबाजी की. नीतीश ने नंबर 5 से नंबर 7 के बीच बल्लेबाजी की और ज़्यादातर मैच नंबर 6 या नंबर 7 पर खेले. उन्होंने 13 मैचों में केवल 182 रन बनाए. ऐसी चर्चा थी कि नीतीश पिछले सीजन में SRH में चौथे नंबर की भूमिका चाहते थे और आश्वासन मिलने के बाद रिटेन करने के लिए तैयार हो गए. हालांकि 2025 सीजन में हैदराबाद ने नंबर चार की भूमिका हेनरिक क्लासेन को दे दी.
हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी ने हैदराबाद से अलग होने वाले दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खड़े हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा-
मैं शोर-शराबे से दूर रहना पसंद करता हूं, लेकिन कुछ बातें स्पष्ट होनी जरूरी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मेरा रिश्ता विश्वास, सम्मान और सालों के साझा जुनून पर आधारित है. मैं हमेशा इस टीम के साथ खड़ा रहूंगा.
नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले खेल पाए थे. सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्होंने दो पारी को मिलाकर कुल दो रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में खोली हाथ रहे. वहीं तीसरे टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 43 रन बनाए थे, जबकि तीन विकेट भी लिए थे.
विराट कोहली- रोहित शर्मा जो ना कर पाए, शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही पहली सीरीज में कर दिखाया, मैनचेस्टर में रचा इतिहास
ADVERTISEMENT