England vs India series 2025: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के 5वें दिन यानी रविवार को रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है. वे विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज़ में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए. 25 साल के गिल एक ही टेस्ट सीरीज़ में 700 से ज़्यादा रन बनाने वाले कप्तानों के क्लब में शामिल हो गए. इस क्लब में सर डॉन ब्रैडमैन (दो बार), सर गैरी सोबर्स, ग्रेग चैपल, सुनील गावस्कर, डेविड गॉवर, ग्राहम गूच और ग्रैम स्मिथ शामिल हैं.
गिल ने पारी को संभाला
चौथे टेस्ट से पहले गिल सात पारियों में 619 रन बना चुके थे, जिसमें एजबेस्टन में उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ 269 रन की पारी भी शामिल है. उन्हें विराट कोहली के 2014 के इंग्लैंड दौरे के 692 रनों के रिकॉर्ड को पार करने के लिए 74 रनों की जरूरत थी और 700 रनों का आंकड़ा छूने के लिए 81 रनों की. दूसरी पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई थी. गिल 0/2 के स्कोर पर मैदान पर उतरे. उनके सामने मैच बचाने और सीरीज हार से बचने की चुनौती थी.
गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर दो सेशन तक एक मज़बूत साझेदारी की. दोनों ने क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर के चुनौतीपूर्ण स्पैल का सामना किया. उन्होंने लियाम डॉसन की गेंद पर चौका लगाकर कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा और आखिरी दिन की शुरुआत में बेन स्टोक्स की गेंद पर दो चौके लगाकर 700 रन पूरे किए. उन्होंने इसके बाद अपना शतक भी पूरा किया. इस सीरीज में यह उनका चौथा और ओवरऑल 9वां टेसट शतक है.