Exclusive: जसप्रीत बुमराह या फिर ब्रेट ली नहीं बल्कि एबी डिविलियर्स को इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया है सबसे ज्यादा तंग

Exclusive: जसप्रीत बुमराह या फिर ब्रेट ली नहीं बल्कि एबी डिविलियर्स को इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया है सबसे ज्यादा तंग
मैच के दौरान शॉट खेलते एबी डिविलियर्स

Story Highlights:

एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है

डिविलियर्स ने कहा कि मोहम्मद आसिफ के खिलाफ खेलना मेरे लिए मुश्किल था

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कई महान गेंदबाजों का सामना किया. ग्लेन मैक्ग्रा से लेकर जसप्रीत बुमराह तक, उन्होंने हर टॉप गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और खुद को क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक साबित किया. दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए डिविलियर्स को गेंदबाजी करना आसान नहीं था. लेकिन, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने खुलासा किया कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ उनके लिए सबसे मुश्किल गेंदबाज थे.

मोहम्मद आसिफ ने 2005 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 23 टेस्ट, 38 वनडे और 11 टी20 मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 24.36 की औसत से 106 विकेट लिए, जबकि वनडे में 46 और टी20 में 13 विकेट हासिल किए. 2010 में स्पॉट फिक्सिंग विवाद के कारण उनका करियर खत्म हो गया, जिसमें उनके साथ मोहम्मद आमिर और तत्कालीन कप्तान सलमान बट भी शामिल थे.

इसी बातचीत में डिविलियर्स से डेल स्टेन और जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया. उन्होंने दोनों को चुनने से इनकार किया और कहा कि वह अपनी टीम में दोनों को शामिल करेंगे. डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और आखिरी बार 2021 में आईपीएल में खेले थे. अब वह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के लिए खेल रहे हैं, जिसमें दुनियाभर के रिटायर्ड खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
 

'चोट मत छुपाओ, या तो मुझे बताओ या फिर BCCI को,' अंशुल कंबोज को लेकर धोनी की पुराना बयान हो रहा है वायरल