IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच तीन दिन के खेल के बाद दिलचस्प मोड़ पर है. टीम इंडिया का पलड़ा भारी है और उसके पास 244 रन की बढ़त है साथ ही दूसरी पारी में अभी नौ विकेट हाथ में है. पहली पारी में 587 रन बनाने के बाद उसने इंग्लैंड को 407 रन बनाने दिए. लेकिन तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक एक विकेट पर 64 रन बनाए. केएल राहुल 28 और करुण नायर सात रन बनाकर नाबाद हैं. यशस्वी जायसवाल के रूप में इकलौता विकेट गिरा जिन्होंने 22 गेंद में छह चौकों से 28 रन की पारी खेली.
ADVERTISEMENT
इससे पहले इंग्लैंड ने 84 पर पांच विकेट गंवाने के बाद जेमी स्मिथ (नाबाद 184) और हैरी ब्रूक (158) की बड़ी शतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी से 407 रन बनाए. भारत ने नई गेंद मिलने के बाद इंग्लैंड के आखिरी पांच विकेट 20 रन के अंदर चटका दिए. इंग्लैंड के छह बल्लेबाजी खाता खोले बगैर आउट हुए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 70 रन देकर छह विकेट जबकि आकाश दीप को 88 रन देकर चार विकेट मिले.
जायसवाल को भारत ने गंवाया
भारत ने दूसरी पारी में तेजी से रन जुटाए. जायसवाल इस दौरान आक्रामक अंदाज में दिखे. उनके दम पर भारतीय टीम आठवें ओवर में ही 50 रन तक पहुंच गई. कुछ देर बाद ही जॉश टंग की गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिया गया. उन्होंने डीआरएस लिया लेकिन नतीजा उनके खिलाफ ही गया. इसके बाद राहुल और नायर ने बिना नुकसान के बाकी ओवर निकाल दिए.
ब्रूक-स्मिथ ने इंग्लैंड को फॉलोऑन से बचाया
सुबह के सेशन में जो रूट और बेन स्टोक्स को लगातार दो गेंदों में गंवाने के बाद इंग्लैंड के ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. 84 पर आधी टीम आउट हो चुकी थी लेकिन ब्रूक और स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी कर उसे बचा लिया. साथ ही भारत को भी सिरदर्द दे दिया. दोनों ने शतक उड़ाए. अपना 27वां टेस्ट खेल रहे ब्रूक ने नौवां तो स्मिथ ने दूसरा टेस्ट शतक लगाया. दोनों ने मिलकर लंच से पहले 172 रन बटोरे. इसके बाद भारत ने लगाम लगाई लेकिन विकेट नहीं मिला.
इंग्लैंड ने लंच और चाय के बीच 106 रन बनाए. इस दौरान भारत ने कैच भी टपकाए. रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्लिप में ब्रूक का कैच शुभमन गिल नहीं ले सके तो नीतीश रेड्डी की गेंद पर ऋषभ पंत ने स्मिथ को जीवनदान दिया. स्मिथ ने 80 गेंद में शतक पूरा किया जो इंग्लैंड की ओर से तीसरा सबसे तेज सैकड़ा रहा. उन्होंने ब्रूक ने मिलकर टीम को 400 के करीब पहुंचाया. लेकिन नई गेंद आने के बाद भारत ने जल्द ही पांच विकेट निकालकर पलड़ा अपने पक्ष में रखा.
ADVERTISEMENT