IND vs ENG: शुभमन गिल की टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अर्शदीप सिंह ही नहीं यह खिलाड़ी भी नहीं खेल पाएगा मैनचेस्टर टेस्ट!

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले मुश्किल बढ़ती दिख रही है. अर्शदीप सिंह के बाद एक और तेज गेंदबाज चोटिल है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Indian players watch the big screen during first Test against England

Indian players watch the big screen during first Test against England

Story Highlights:

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में अभी पिछड़ रही है.

भारत ने अंशुल कंबोज को कवर के रूप में इंग्लैंड बुलाया.

अर्शदीप सिंह को प्रैक्टिस सेशन में चोट लगी थी.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट से मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. टीम को बॉलिंग डिपार्टमेंट में बदलाव करने को मजबूर होना पड़ेगा. बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को नेट्स में चोट लग गई थी. वे चौथे टेस्ट के सेलेक्शन के दायरे से बाहर हो चुके हैं. वहीं आकाश दीप का भी खेलना भी मुश्किल लग रहा है. वे पिछले दोनों टेस्ट खेले थे लेकिन लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में उन्हें ग्रोइन की समस्या से जूझते देखा गया था. उनका भी चौथे टेस्ट से बाहर रहना तय माना जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया ने अंशुल कंबोज को कवर के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाना है.

बड़ी खबर: चैंपियंस लीग टी20 की होने जा रही है वापसी, ICC मीटिंग के बीच बनी सहमति, जानिए कब, कैसे, कहां होगा आगाज

अर्शदीप और आकाश दीप के चौथे टेस्ट के सेलेक्शन से बाहर रहने पर भारत के पास तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और नीतीश रेड्डी के विकल्प हैं. अंशुल के जुड़ने से छह पेसर होंगे. इनमें से शार्दुल और नीतीश ऑलराउंडर हैं तो चार ही स्पेशलिस्ट बॉलर होंगे. प्रसिद्ध और शार्दुल ने सीरीज के शुरुआती टेस्ट खेले थे और दोनों ज्यादा असरदार नहीं रहे थे. उनके नाकाम रहने पर ही आकाश दीप को आजमाया गया था. उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट चटकाते हुए भारत को जीत दिलाई थी.

अंशुल कंबोज कर सकते हैं डेब्यू

 

आकाश दीप की चोट के चलते माना जा रहा था कि टीम इंडिया अर्शदीप को डेब्यू करा सकती है. लेकिन वे 17 जुलाई को बेकेनहैम में प्रैक्टिस के दौरान बॉलिंग वाले हाथ को चोटिल करा बैठे. नतीजतन वे भी चौथे टेस्ट से बाहर हो गए. अब माना जा रहा है कि कंबोज मैनचेस्टर से डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने पिछले महीने इंडिया ए के लिए खेलते हुए बढ़िया बॉलिंग की थी. साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी उनका अच्छा प्रदर्शन रहा था. 

बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट

 

भारत को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले मिले सात दिन के ब्रेक ने राहत दी. इससे बुमराह को आराम का मौका मिल गया और वे अब चौथे टेस्ट में खेल सकते हैं. वे इंग्लैंड दौरे पर केवल तीन ही टेस्ट खेलेंगे. इनमें से दो खेल चुके हैं. अगर तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच अंतराल कम होता तब भारत के लिए मुश्किल ज्यादा बड़ी हो जाती है. अभी पांच टेस्ट की सीरीज में भारत 1-2 से पीछे हैं. पिछले टेस्ट में उसे 22 रन से हार मिली थी.

'विराट कोहली लॉर्ड्स में होता तो जिता देता', इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल वाली यंग टीम इंडिया को लेकर क्यों कहा ऐसा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share