IND vs ENG: टीम इंडिया चौथे टेस्ट में इस खिलाड़ी को दे सकती है खेलने का मौका, ऋषभ पंत की चोट के चलते खुलेंगे दरवाजे!

ऋषभ पंत को भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कीपिंग करते हुए चोट लगी थी. इसके बाद वे केवल बल्लेबाजी करते दिखे थे. ध्रुव जुरेल ने उनकी जगह कीपिंग की थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

 Shubman Gill of India celebrates with Rishabh Pant after Day Five of the 2nd Rothesay Test Match between England and India at Edgbaston on July 06, 2025 in Birmingham, England.

Shubman Gill of India celebrates with Rishabh Pant after Day Five of the 2nd Rothesay Test Match between England and India at Edgbaston on July 06, 2025 in Birmingham, England.

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड दौरे पर शानदार खेल दिखाया है.

टीम इंडिया सीरीज में अभी 1-2 से पीछे चल रही है.

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट टीम में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मैनचेस्टर में 23 जुलाई से होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया ऋषभ पंत की चोट का सामना कर रही है. साथ ही करुण नायर तीन टेस्ट में भरोसे पर खरे नहीं उतरे हैं. मैनचेस्टर टेस्ट की पिच से उछाल मिलता है ऐसे में ऑल पेस अटैक की संभावना भी बनती है. इसमें पंत की चोट भारत को सबसे ज्यादा परेशान कर रही है. उन्हें तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगी थी और इसके बाद ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. 

IND vs ENG: टीम इंडिया का मैनचेस्टर में बहुत खराब टेस्ट रिकॉर्ड, 89 साल से खेल रही मैच, अभी तक नहीं मिली जीत

समझा जाता है कि पंत की अंगुली की चोट अगर पूरी तरह से ठीक नहीं होती है तब प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है. अगर ऐसा हुआ तब जुरेल को कीपर बल्लेबाज के रूप में खिलाया जा सकता है. वहीं पंत स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं. भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने 17 जुलाई को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि जुरेल अगले सप्ताह होने वाले टेस्ट के लिए एक विकल्प हैं.

जुरेल को मॉर्केल और दिलीप ने कराई प्रैक्टिस

 

टीम इंडिया ने जब 17 जुलाई को चौथे टेस्ट के लिए पहली बार प्रैक्टिस की तब जुरेल को बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने अभ्यास कराया था. उन्होंने 20 गज से बॉलिंग की थी और स्टंप्स को निशाने पर रखा था. इस दौरान जुरेल पूरे रंग में दिखे थे. वहीं कीपिंग में उनकी तकनीक में कोई कमी नहीं है. लॉर्ड्स में पंत की जगह जब उन्होंने कीपिंग के दस्ताने पहने तब दिनेश कार्तिक ने उनको सराहा था. जुरेल ने 17 जुलाई को फील्डिंग कोच टी दिलीप की देखरेख में कीपिंग प्रैक्टिस की.

जुरेल और पंत दोनों खेले तो कौन जाएगा बाहर?

 

अगर चौथे टेस्ट में जुरेल और पंत दोनों खेलते हैं तब करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को बाहर जाना होगा. करुण अभी तक तीनों टेस्ट में अच्छे आगाज को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. लेकिन इस बात की संभावना कम है कि करुण को बाहर कर जुरेल को नंबर तीन बनाया जाए. सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट में अच्छा खेल दिखाया था. ऐसे में नीतीश के बाहर होने की संभावना ज्यादा बनती है. 

जुरेल ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ से ही टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने तब रांची में खेले गए मुकाबले में भारत को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ दी मैच बने थे. जुरेल ने अभी तक चार टेस्ट खेले हैं और 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं. इनमें से एक टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में था. 

WCL: दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी पहनकर खेलेगी वेस्ट इंडीज टीम, 10 से 30 ग्राम तक 18 कैरेट सोने की होगी सजावट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share