भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले 21 जुलाई को नेट प्रैक्टिस की. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने आखिरी फुल ट्रेनिंग की. इसमें सभी खिलाड़ी आए और इसके जरिए 23 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट को लेकर भारत की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर बनती दिखाई दी. सबसे बड़े संकेत ऋषभ पंत को लेकर दिखे. लॉर्ड्स टेस्ट में अंगुली में चोट के बाद से वह कीपिंग से दूर थे. मगर चौथे टेस्ट से दो दिन पहले पंत कीपिंग करते नज़र आए. उन्होंने ठीकठाक समय इसके लिए दिया. बाद में उन्होंने बल्लेबाजी भी की. इससे लगता है कि पंत चौथे टेस्ट में कीपर बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं. भारत के पास कीपर के रूप में ध्रुव जुरेल का विकल्प भी मौजूद है. एक संभावना यह है कि पंत केवल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे और कीपर बल्लेबाज के रूप में जुरेल उतर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
नेट्स के दौरान अंशुल कंबोज भी बॉलिंग करते हुए नज़र आए. उन्होंने बैटिंग प्रैक्टिस भी की. अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी दोनों अगले टेस्ट के सेलेक्शन से बाहर हैं. आकाश दीप को तीसरे टेस्ट में चोट लगी थी. वह 21 जुलाई को नेट्स में आए. फिजियो और बॉलिंग कोच की देखरेख में वह फिटनेस टेस्ट देते दिखाई दिए. इस बात की तगड़ी संभावना है कि वह मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर बैठेंगे. उनकी जगह कंबोज को लिया जा सकता है और डेब्यू कैप दी जा सकती है.
साई सुदर्शन की वापसी होगी?
वहीं भारत की बैटिंग भी बदलाव देखने को मिल सकता है. नंबर तीन से करुण नायर को हटाया जा सकता है. उन्हें या तो ड्रॉप किया जा सकता है या फिर बैटिंग ऑर्डर में नीचे भेजा जा सकता है. नंबर तीन पर बैटिंग के लिए फिर से साई सुदर्शन पर दांव लगाया जा सकता है. वे लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इस भूमिका में खेले थे. मगर ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और फिर टीम कॉम्बिनेशन में फिट नहीं होने के कारण बाहर हो गए. पिछले दो टेस्ट में नायर नंबर तीन पर खेले. हालांकि वह भी बड़े रन नहीं बना सके.
नीतीश रेड्डी की जगह कौन लेगा
भारत की नेट प्रैक्टिस देखने के बाद एक संभावना यह भी है कि नीतीश की जगह शार्दुल आ सकते हैं. ऐसा होने पर बैटिंग और बॉलिंग दोनों में विकल्प बढ़ जाएंगे. शार्दुल ने पहला टेस्ट खेला था लेकिन ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए.
मैनचेस्टर टेस्ट में इन भारतीय खिलाड़ियों के खेलने पर असमंजस
आकाश दीप- ग्रोइन में चोट से परेशान हैं. पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं.
करुण नायर- तीन टेस्ट खेले हैं और तीनों में ही बड़े रन नहीं बनाने वाले भारत के इकलौते टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं.
ऋषभ पंत- बल्लेबाज के रूप में खेलने पर कोई संशय नहीं है. मगर कीपिंग को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ. कीपिंग नहीं कर पाते हैं तब ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन में आएंगे.
ADVERTISEMENT